कोलकाता में भीड़ के तांडव वाले स्थान पर पहुंचे राज्यपाल, सीबीआई ने जाने हालात, 9 गिरफ्तार

आरजी कर अस्पताल पहुंचकर प्रदर्शनकरी मेडिकल छात्रों से बात करते राज्यपाल।

डिजीटल डेस्क : कोलकाता में भीड़ के तांडव वाले स्थान पर पहुंचे राज्यपाल, सीबीआई ने जाने हालात, 9 गिरफ्तार। कोलकाता निर्भया कांड के रूप में सुर्खियों में आए कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गत शुक्रवार को मेडिकल छात्रा के रेप और हत्या के विरोध में बीते आधी रात को ‘रात हमारी है’ आंदोलन के तहत सड़कों पर उतरी महिलाओं की आड़ में नाराज भीड़ के एक बड़े तबके के हिंसक हो उठने  और अस्पताल में जमकर तांडव मचाने की घटना के बाद से सभी सकते में है। पुलिस और प्रशासन लगातार तांडव मचाने वाले उत्पाती तत्वों की तलाश में हैं और 9 लोगों को आरंभिक तौर पर हिरास्त में लेने की सूचना है। इस बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस गुरूवार की सुबह अचानक तांडव स्थल यानी आरजी कर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे और बीते आधी रात को मचे तांडव के बाद के हालात का जायजा लिया। साथ ही छात्रा की मौत के बाद से परिसर में आंदोलन कर रहे मेडिकल विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनसे सीधी बातचीत भी की।

प्रदर्शनकारी छात्रों से बोले राज्यपाल- आपके साथ हूं और आपको न्याय मिलेगा, निश्चिंत रहें

मेडिकल छात्रा की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने राज्यपाल को घेर लिया और उनसे उनकी ओर से इस मामले में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सवाल दागने शुरू किए और बीती रात हुए तांडव के बारे में भी सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में में जानना चाहा। राज्यपाल ने छात्रों को शांत कराते हुए कहा कि – ‘मैं आपके साथ हूं। आपको न्याय मिलेगा। हम सभी आपके साथ है। हम सभी को इस मामले में मिलकर काम करना होगा।…फिलहाल हमें हालात को देखने और समझने दीजिए कि बीती रात क्या हुआ, किसने किया और कौन लोग थे। उसके बाद फिर आपसे वार्ता करूंगा और आपके विचारों को सुनने और जानने के बाद ही हम कोई कदम उठाएंगे, इतने के लिए निश्चिंत रहें’।

तांडव मचाने के आरोप में गिरफ्तारी की पुलिस की ओर से पुष्टि नहीं, सीबीआई ने जाने हालात

आरजी कर अस्पताल में बीते आधी रात को तांडव मचाने वाली उत्पातियों की भीड़ में शामिल रहे 9 लोगों को हिरासत में लेने की सूचना तेजी से फैली है लेकिन कोलकाता पुलिस मुख्यालय या उच्चाधिकारियों की ओर से ऐसी किसी भी जानकारी को पुष्ट नहीं किया गया है। बता दें कि बीते आधी रात मेडिकल छात्रा की मौत से नाराज महिलाएं अपने अहिसंक आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरी थीं। अस्पताल के सामने प्रदर्शनकारी महिलाओं के जुलूस के गुजरने के दौरान ही एक उन्मादी भीड़ ने अचानक अस्पताल की ओर पुलिस के बनाए बैरीकेड को ध्वस्त करते हुए जमकर तांडव मचाया गया। डीसी नार्थ समेत कई पुलिस वाले उस हमले में घायल हो गए। अस्पताल के एचसीसीयू, सीसीयू, इमरजेंसी वार्ड, मेडिकल स्टोर रूम आदि एकदम से तहस-नहस कर दिए गए। अस्पताल में प्रदर्शन पर बैठे मेडिकल छात्रों पर भी उत्पाती भीड़ ने हमला बोला और मरीज व उनके तीमारदारों में भी अफरातफरी की स्थिति रही। सभी जान बचाने को भाग रहे थे। गुरूवार दोपहर मेडिकल छात्रा की मौत के मामले की जांच को कोलकता पहुंची सीबीआई टीमों ने कोलकाता पुलिस उच्चाधिकारियों ने अस्पताल में तांडव के बाद की स्थिति जानी। साथ ही चौथी मंजिल पर स्थित क्राइम स्पॉट की जानकारी ली। कोलकाता पुलिस की ओर से सीबीआई को आश्वस्त किया गया है कि चेस्ट विभाग के जिस सेमिनार रूम में रेप और मर्डर की घटना हुई थी, वहां तक तांडव मचाने वाली भीड़ को पुलिस ने नहीं पहुंचने दिया था और वह पूरी तरह सुरक्षित है।

आरजी कर अस्पताल में बीते आधी रात को नाराज भीड़ के तांडव का दृश्य।
आरजी कर अस्पताल में बीते आधी रात को नाराज भीड़ के तांडव का दृश्य।

तांडव मचाने में शामिल रहे 50 के फोटो कोलकाता पुलिस ने किए जारी

बीते बुधवार आधी रात यानी करीब रात के 12 बजे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने से महिलाओं की हुजूम शंखध्वनि करते हुए अपनी मांगों का पोस्टर लहराते हुए विरोध जुलूस निकालते हुए गुजर ही रहा था कि तभी अचानक लाठियों और लोहे के रॉड हाथों में लिए एक अलग भीड़ पूरी नाराजगी में भरे अंदाज में वहीं पर पहुंचीं और अस्पताल की ओर पुलिस द्वारा बनाए गैरी बैरीकेड को तहस-नहस करते हुए उसके ऊपर चढ़ी। फिर तो शुरू हुआ नाराज भीड़ का भयंकर तांडव। पुलिस वाले सामने मिले तो भीड़ ने उन्हें ही धुन दिया और इमरजेंसी वार्ड, ईएनटी समेत तमाम विभागों में तोड़फोड़ की गई जिससे वहां विरोध कर रहे मेडिकल छात्र-छात्राओं के साथ भरती मरीज और उनके तीमारदार भी जान बचाने को भागते नजर आए। करीब घंटे भर बाद पुलिस ने जैसे-तैसे हालात को काबू किया। तांडव के घंटों बाद अब कोलकाता पुलिस ने बीती रात हुए बलवे में शामिल रहे 50 उपद्रवियों के फोटो वीडियो फुटेज से मिले साक्ष्य के आधार पर जारी कर दिए हैं और उनकी गिरफ्तारी में आम जन का सहयोग मांगा है।

अभिषेक बनर्जी ने 24 घंटे में बलवाइयों को गिरफ्तार करने को कहा, कोलकता पुलिस ने आम जन के लिए जारी किया संदेश

गुरूवार की सुबह तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर से कहा कि बिना दल, रंग, भाषा और संप्रदाय देखे, जो भी इस बलवे के लिए चिन्हित हो, उसे 24 घंटे में गिरफ्तार करें लेकिन ध्यान रहे कि छात्रा की मौत के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी ना होने पाए। कोलकाता पुलिस की ओर से गुरूवार को जारी बीती रात के तांडव में शामिल लोगों के फोटो को पुलिस ने लाल घेरा बनाकर चिन्हित किया है और उनकी गिरफ्तारी में लोगों से सहयोग करने की अपील की है। सोशल मीडिया पर जारी इन फोटो के साथ कोलकाता पुलिस ने अपना संदेश भी लिखा है – ‘खोज है- नीचे दिए तस्वीरों में जिन पर लाल घेरा बनाया गया है, उनके बारे में जानकारी मिलने पर हमें सीधे या अपने इलाके के या संबंधित थाने के मार्फत सूचित करें। जारी फोटो में लाल घेरे में बने चेहरे को पहचान लें तो कृपया अपने निकटवर्ती थाने को उसके बारे में सूचित कर पुलिस का सहयोग करें’।

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बीते आधी रात को तांडव मचाने वाले 50 लोगों का फोटो जारी।
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बीते आधी रात को तांडव मचाने वाले 50 लोगों का फोटो जारी।

आरजी कर अस्पता में तांडव करने में आसपास के इलाके वालों पर है पुलिस को शक

कोलकाता शहर में बीते आधी रात को गत शुक्रवार के तड़के मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर से नाराज महिलाओं ने छात्रा रिमझिम सिंह के आह्वान पर ‘रात हमारी है’ आंदोलन के तहत सड़कों पर उतरकर विरोध मार्च किया था। कोलकाता शहर में यादवपुर, एकेडेमी आफ फाइन आर्टस, कॉलेज स्ट्रीट, नागेरबाजार, श्यामबाजार, दमदम, बेहाला, गरिया आदि इलाकों मे महिलाएं, बालिकाएं और गृहणियां भी आंदोलन में शरीक होने को सड़कों पर उतरी थीं। इसी बीच आरजी कर अस्पताल के पास भी महिलाओं का विरोध जुलूस निकला। ‘वी वांट जस्टिस’ और ‘न्याय चाहिए’ वाले नारे लिखे टी शर्ट और सैंडों गंजी पहने नाराज युवकों की जिस भीड़ तांडव मचाया, उसमें घटना के विरोध में प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी शामिल नहीं थे और ना ही ‘रात हमारी है’ आंदोलन में शामिल महिलाओं का मौन समर्थन करे लोगों का हुजूम शामिल था। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आरजी कर अस्पताल में घटना की नाराजगी की आड़ में महिलाओं के आंदोलन को मुखौटा बनाकर तांडव करने वाले कौन थे। इसी सवाल का जवाब ढूंढ़ने के क्रम में पुलिस को कई अहम तथ्य हाथ लगे हैं। उनमें से पहला तो यह कि तांडव करने वाले अराजक तत्व थे और वे किसी के बेहिसाब उकसावे पर अचानक महिलाओं के लोकतांत्रिक विरोध मार्च को ढाल बनाकर उतरे थे और उन्हीं लोगों ने तांडव मचाया लेकिन जब तक पुलिस संभली तब तक वे मौके से ‘रात हमारी है’ आंदोलनकारी महिलाओं की आड़ में छुपकर मौके से भाग निकले। तांडव के थमने के घंटों बाद अब वीडियो फुटेज को खंगाले जाने पर मिला है कि उपद्रव करने वाले अधिकांश लोग आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर के आसपास के ही थे। इनमें से अधिकांश दमदम, टाला, सिंथी और दक्षिणदाड़ी इलाके के कुछ लोग चिन्हित भी हुए हैं और पुलिस उनकी तलाश में भी जुट गई है लेकिन इस समय वे सभी भूमिगत हो गए हैं।

Share with family and friends: