रांची. झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का आयोजन 28 जनवरी और चार फरवरी को होगा.
यह जानकारी मंगलवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के परीक्षा नियंत्रक की ओर से दी गयी है.
सूचना में कहा गया है कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर अलग से शीघ्र प्रकाशित किया जायेगा.
उधर उक्त परीक्षा के आयोजन के लिए रांची जिला में 14 केंद्र बना कर आयोग को भेजा गया है, जहां -62000 अभ्यर्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था होगी. उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा में लगभग छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.