CIMP में अविन्या 2.0 कार्यक्रम का भव्य आयोजन , उद्योग मंत्री ने कहा मजबूत स्टार्टअप हब के रूप में विकसित होगा बिहार

CIMP में अविन्या 2.0 कार्यक्रम का भव्य आयोजन,उद्योग मंत्री ने कहा मजबूत स्टार्टअप हब के रूप में विकसित होगा बिहार

पटना : चन्द्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (CIMP) में अविन्या 2.0 – बिहार (Avinya 2.0 Bihar)” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय स्टार्टअप डे 2026 के अवसर पर किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य बिहार में नवाचार (Innovation) और स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाना रहा।

dds 22Scope News

युवाओं को मिलेगा रोज़गार, निवेश और उद्यमिता के व्यापक अवसर

इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार सरकार के उद्योग विभाग, स्टार्टअप बिहार, CIMP–BIIF तथा आई.आई.टी. पटना (IC–IIT Patna) के संयुक्त सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्टार्टअप संस्थापक, युवा उद्यमी, शिक्षाविद और उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार का लक्ष्य राज्य को एक मजबूत स्टार्टअप हब के रूप में विकसित करना है, जहाँ युवाओं के लिए रोज़गार, निवेश और उद्यमिता के व्यापक अवसर उपलब्ध हों।

राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर बिहार के नावचार को मिलेगी पहचान

उन्होंने कहा कि स्टार्टअप और नवाचार बिहार की आर्थिक विकास यात्रा का अहम स्तंभ हैं। डॉ. जायसवाल ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार स्टार्टअप्स को राजनीतिक, आर्थिक और प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही है। सरकार की मंशा है कि बिहार के युवा अपने नवाचारी विचारों के माध्यम से न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर पहचान बना सकें।

स्टार्टअप योजना के तहत दो किस्तों में मिलेंगे 25 लाख रूपये

उन्होंने उद्यमियों, शिक्षण संस्थानों और निवेशकों से आह्वान किया कि वे आपसी सहयोग से बिहार को एक राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी स्टार्टअप केंद्र के रूप में स्थापित करें। इस दौरान उद्योग मंत्री ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि बिहार स्टार्टअप योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया जाएगा। यह राशि दो किस्तों में दी जाएगी— पहली किस्त 15 लाख रुपये और दूसरी किस्त 10 लाख रुपये होगी। साथ ही स्टार्टअप्स के लिए ब्याज दर कम करने पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।

सरकार नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति और रोजगार सृजन को लेकर प्रतिबद्ध

यह आयोजन इस बात का स्पष्ट संदेश देता है कि बिहार सरकार नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल का संबोधन युवाओं और उद्यमियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा, जिसमें सहयोग, निवेश और ग्लोबल विज़न पर विशेष ज़ोर दिया गया।

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण से की समृद्धि यात्रा शुरुआत,कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र का किया भ्रमण, समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img