Varanasi : सप्तमी पर काशी में हुआ मां गंगा का भव्य पूजन

Varanasi में सप्तमी तिथि पर मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी मां गंगा पूजन के समानांतर एक और भव्य मां गंगा पूजन कार्यक्रम हुआ।

वाराणसी : Varanasi में सप्तमी तिथि पर मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी मां गंगा पूजन के समानांतर काशी से त्रिशूलाकार गुजरतीं मां गंगा का एक और भव्य पूजन कार्यक्रम हुआ। जब पीएम मोदी नामांकन के साथ वाराणसी में यह भी एक सुखद संयोग रहा। गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर मंगलवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति और शनिवार गोष्ठी की ओर से मां गंगा का भव्य पूजन अर्चन किया गया।

गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर मंगलवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति और शनिवार गोष्ठी की ओर से मां गंगा का भव्य पूजन अर्चन किया गया।
वाराणसी में गंगा सप्तमी पर पूजन करते श्रद्धालु

इस पुनीत पल पर अन्नपूर्णा मठ मंदिर की ओर से मां गंगा को आरपार की साड़ियां अर्पित की गईं। तत्पश्चात, 11 वटुकों के मंत्रोच्चार के बीच मां जान्हवी की भव्य आरती हुई।

इस मौके पर बड़ी संख्या में दैनिक गंगा स्नान करने वाले स्थानीय श्रद्धालुओं और घाट किनारे स्थित पौराणिक मंदिरों से जुड़े पदाधिकारी, गुरुकुलों के बटुक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर गंगोत्री सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित किशोरीरमण दुबे, अखिल भारत तीर्थ पुरोहित महासभा के पूर्व महासचिव कन्हैया त्रिपाठी, माता विशालाक्षी मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी, दिनेश दुबे, दिलीप सिंह, दमदार बनारसी, पवन शुक्ला, अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी आदि मौजूद रहे।

Share with family and friends: