टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप
जमशेदपुरः टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में रूस के ग्रेबनेव एलेक्सी ने चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया. वहीं महिला वर्ग में यह खिताब भारत की तेजस्विनी ने हासिल की. इस अवसर पर तेजस्विनी को वूमेन इंटरनेशनल मास्टर का खिताब मिला. इस प्रतियोगिता में कई देश के खिलाड़ीयों ने भाग लिया था.
Highlights
गर्ल्स क्लासिक में तेजस्विनी को स्वर्ण
अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 8 सितंबर से चलने वाले इस टाटा स्टील एशियाई जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 15 तारीख को समाप्त हुआ. इसमें तीन अलग-अलग कैटेगरी में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. ओपन वर्ग में इंटरनेशनल मास्टर ग्रेबनेव एलेक्सी को स्वर्ण, अश्वथ एस को रजत और रोहित कृष्ण को कांस्य पदक मिला, जबकि गर्ल्स क्लासिक में तेजस्विनी को स्वर्ण, ब्रिस्टी मुखर्जी को रजत और बोम्मीनी मोनिका को कांस्य पदक मिला.
रिपोर्टः लाला जबीन