Gumla Crime : नशे के कारोबार का भंडाफोड़, ब्राउन शुगर के साथ मुख्य सरगना समेत तीन गिरफ्तार…

Gumla Crime : जिले में युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेलने वाले ब्राउन शुगर गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य तस्कर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : कार और आयरन लदे ट्रक में जोरदार टक्कर, टली बड़ी घटना… 

Gumla Crime : मुख्य सरगना समेत तीन गिरफ्तार
Gumla Crime : मुख्य सरगना समेत तीन गिरफ्तार

गुमला के एसपी शंभु कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के पर्यवेक्षण और सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घाघरा और सदर थाना क्षेत्र के खरका बाकी नदी के पास गुमला-घाघरा मुख्य मार्ग पर दो संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली।

Gumla Crime : देशी पिस्टल, 350 ग्राम ब्राउन शुगर, दो कार और पांच मोबाइल बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस ने गढ़वा निवासी पिंटू कुमार और उसके दो सहयोगी, गुमला के विकास कुमार सिंह और ऋषव साहू को गिरफ्तार किया। इनके पास से 350 ग्राम ब्राउन शुगर, एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो कार और पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए।

Gumla Crime : मामले की जानकारी देती पुलिस
Gumla Crime : मामले की जानकारी देती पुलिस

ये भी पढ़ें- Bokaro Murder : साली के प्यार का ऐसा चढ़ा नशा हद से गुजर गया आशिक, अपने ही छोटे भाई की करवा दी हत्या और… 

एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि पिंटू कुमार गढ़वा से हर महीने करीब दो किलो ब्राउन शुगर की आपूर्ति गुमला और आसपास के इलाकों में करता था। यह गिरोह लंबे समय से जिले में ब्राउन शुगर का अवैध धंधा कर रहा था और इसके जाल में कई युवा फंस चुके हैं।

अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी में जुटी टीम

थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि इस गिरोह का नेटवर्क गढ़वा से लेकर गुमला और आस-पास के क्षेत्रों तक फैला हुआ था। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है और एसपी के निर्देश पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।

Gumla Crime : अपराधियों के पास से जब्त सामान
Gumla Crime : अपराधियों के पास से जब्त सामान

ये भी पढ़ें- Ramgarh Accident : रफ्तार का कहर! पानी टैंकर की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत…

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई से न सिर्फ जिले में ब्राउन शुगर के व्यापार पर अंकुश लगेगा, बल्कि इस नेटवर्क की कमर भी टूटेगी।

अमित राज की रिपोर्ट–

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img