Thursday, August 7, 2025

Related Posts

Gumla Murder : शख्स की पत्थर से कूचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…

Gumla Murder : गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के कुरूमगढ थाना अंतर्गत ग्राम चांदगो में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम बिगु मुण्डा बताया जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह घटना गांव में किसी पुरानी रंजिश के चलते हुई बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें-Ranchi Deadbody Found : धुर्वा डैम से तैरता हुआ अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस… 

Gumla Murder : हत्या के पीछे के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही कुरूमगढ थाना प्रभारी वी के चेतन अपने दल बल के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुमला सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। इस बीच, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Breaking : हो गया विभागो का बंटवारा, इरफान बने स्वास्थ्य मंत्री, इस मंत्री को मिला ये विभाग… 

थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिलेंगे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।

गुमला से सुंदरम केशरी की रिपोर्ट—

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe