Gumla News: गुमला जिले के सिसई प्रखंड मुख्यालय में बांग्लादेश में हुए हिंदुओं को अत्याचार को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. सिसई प्रखंड मुख्यालय की हिंदू समाज की लगभग सभी दुकानें सुबह से ही बंद थी. इसके अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने भी साथ देते हुए कई लोगों ने अपनी दुकान बंद रखी. दोपहर 12:00 बजे के आसपास विरोध प्रदर्शन के लिए लोग सिसई थाना रोड में डाकघर के पास जुटने लगे. उसके बाद भारी संख्या में हजारों लोगों के भीड़ जुटी और आक्रोश रैली निकाली गई. आक्रोश रैली थाना रोड होते हुए चौराहे में पहुंची जहां पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस खान का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया.
Gumla News: बांग्लादेश के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
विरोध प्रदर्शन कर बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी, विरोध प्रदर्शन, एवं बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस खान का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के दौरान चौक में जमकर नारेबाजी की गई जिसमें भारत माता की जय, वन्दे मातरम, बांग्लादेशी भारत छोड़ो, हिन्दुओं की हत्या नहीं सहेंगे, बांग्लादेश होश में आओ, दीपू के हत्यारों को फांसी दो, मोदी जी आगे बढ़ो-हम तुम्हारे साथ हैं, जिहादी सरकार होश में आओ, बांग्लादेश मुर्दाबाद, जात पात की करो विदाई हिन्दू -हिन्दू भाई – भाई, जय श्री राम जैसे नारों से सिसई गूंज उठा. पुतला दहन के बाद सभी लोग नारेबाजी करते हुए ब्लॉक परिसर पहुंचकर भीड़ सभा में तब्दील हो गई.
Gumla News: पालकोट राजपरिवार के राजा ऋषि नाथ शाहदेव ने ये कहा
सभा में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालकोट राजपरिवार के राजा ऋषि नाथ शाहदेव ने सनातनियों को संबोधित किया. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ जो दिन प्रतिदिन निर्मम तरीके से जघन्य हत्या हो रही है. यह पूरी दुनिया से छुपी नहीं है, इससे भारत का हर एक नागरिक आहत है और काफी गुस्से में है.
उन्होंने हिंदुओं से एकजुट होकर रहने को कहा और कहा कि जो बांग्लादेश में हिन्दू युवक दीपू चंद्र दास के साथ हुआ है वो हिंदुस्तान में भी ऐसे हत्याएं हो सकती हैं. जिसके विरोध में हिन्दू समाज को एकजुट होकर रहने की जरूरत है. उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देने की अपील की है ताकि बांग्लादेश में हिन्दू सुरक्षित रह सकें.
Gumla News: राज्यपाल संतोष गंगवार के नाम सौंपा गया ज्ञापन
सभा के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश यादव को महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार के नाम ज्ञापन सौंपा गया. आक्रोश जुलूस में जहां हजारों की संख्या में सिसई प्रखंड का 18 पंचायत से लोग जुटे हुए थे. उसमें महिलाएं भी पीछे नहीं थी और भारी संख्या में भगवा झंडा के साथ वह भी पहुंच हुई थी. साथ ही साथ जमकर नारेबाजी की जा रही थी. लोगों में गहरा आक्रोश दिखाई पड़ रहा था.
Gumla News: सुरक्षा की दृष्टिकोण से मौके पर लाए गए ये डिफेंस सिस्टम
सुरक्षा की दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरा, वाटर कैनन मशीन भी लाए गए थे. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, सर्किल इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, अंचल अधिकारी अशोक बड़ाईक के साथ-साथ चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात थी. मौके पर, संजय वर्मा, रोहित शर्मा, पंकज कुमार साहू, मुकेश श्रीवास्तव डेविड, आशीष यादव सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.
गुमला से अमित राज की रिपोर्ट…
Highlights

