Monday, September 8, 2025

Related Posts

Gumla: आदिवासी समाज के लोगों ने विधायक भूषण तिर्की के आवास का किया घेराव, जानिए पूरा मामला

Gumla: रांची के सीरमटोली स्थित केंदीय सरना स्थल के समीप फ्लाईओवर रैंप विवाद का असर गुमला में भी देखा जा रहा है। आदिवासी समाज के बैनर तले विभिन्न आदिवासी समाज के लोगों ने आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित लोगों ने कार्तिक उरांव महाविद्यालय से जुलूस के शक्ल में विभिन्न मार्गों से होते हुए गुमला विधायक भूषण तिर्की के आवास का घेराव किया।

Gumla: जमकर नारेबाजी

आदिवासी समाज के लोग पूरे आवास को घेरकर विरोध कर रहे हैं। जमकर नारेबाजी की जा रही है। आक्रोशित लोग विधायक भूषण तिर्की को आवास से बाहर निकलने की मांग कर रहे है, लेकिन विधायक आवास के मुख्य गेट पर पुलिस के द्वारा बैरिकेडिंग कर आंदोलनकारियों को रोका गया है।

अमित राज की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe