UP से लाया था हथियार, भोजपुर में करना था सप्लाई पुलिस ने दबोचा

UP

भोजपुर: भोजपुर पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी और खरीद बिक्री मामले में बड़ी सफलता हासिल की है और भारी मात्रा में हथियार के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्कर के पास से दो पिस्टल और 154 जिंदा कारतूस बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह हथियार उत्तर प्रदेश से लाए गए थे और भोजपुर के बालू माफियाओं को सप्लाई करना था।

मामले में भोजपुर के एसपी राज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से कुछ हथियार लाया गया है जो कि भोजपुर के बालू माफियाओं को दिया जाएगा। सूचना के आधार पर आरा नवादा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को दो पिस्टल और 154 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि तस्कर ने अपनी पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के सरपतजहां थानां क्षेत्र का रहने वाला मंजीत चौहान के रूप में बताया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि यह हथियार वह भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र छपरा निवासी कृष्ण मुरारी सिंह के पुत्र दुर्गेश सिंह को देने के लिए लेकर आया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में कई अन्य नाम भी सामने आया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें-   Food Poisoning की वजह से बीमार हुए 6 बच्चे, सभी का इलाज जारी

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट

UP UP UP UP

UP

Share with family and friends: