Hazaribagh : जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत आरा और मड़पा गांव में बीती रात जंगली हाथियों के एक झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने खेतों को रौंदते हुए गांव में प्रवेश किया और तीन मवेशियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हाथियों की आहट से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पूरी रात जागकर आग जलाकर हाथियों को भगाने की कोशिश की। इस दौरान ग्रामीणों में डर और चिंता का माहौल रहा।
Highlights
ग्रामीणों ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे के बाद हाथियों का झुंड खेतों के रास्ते गांव में घुस आया। हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया और मवेशियों पर हमला कर दिया। मड़पा गांव के फुलेश्वर मेहता के दो मवेशी और आरा गांव के छत्रधारी मेहता का एक मवेशी बुरी तरह जख्मी हो गया।
Hazaribagh : ग्रामीणों ने की मुआवजे की भी मांग
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने वन विभाग को रात में ही सचूना दी थी। सूचना मिलने के बावजूद वन विभाग की ओर से रातभर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने विभाग से हाथियों को खदेड़ने और गांव में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। इसके साथ ही मवेशियों के इलाज और फसल नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की भी मांग की है। किसान पंकज कुमार ने कहा हर साल यही स्थिति होती है। अगर समय रहते कोई उपाय नहीं हुआ तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है।
शशांक शेखर की खबर