Hazaribagh : भाजपा नेता हर्ष अजमेरा ने शनिवार को त्रिपाल होटल के समीप दुर्गा पूजा विसर्जन के अवसर पर बड़ा बाजार दुर्गापूजा महासमिति,बड़ा बाजार दुर्गापूजा ग्वालटोली समिति,शांति आश्रम सहित कई अन्य समिति द्वारा आयोजित जुलूस में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
अजमेरा के साथ खंडेलवाल वैश्य पंचायत के संरक्षक नरेश वैध, सचिव पवन रावत खण्डेलवाल,पीकू यादव,राहुल कुमार, भाजपा युवा मोर्चा के शैलेश चंद्रवंशी सहित कई लोगो के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की सेवा दिया गया और श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान की।
Hazaribagh : दुर्गा पूजा हमारे समाज की सांस्कृतिक धरोहर है-हर्ष अजमेरा
मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा दुर्गा पूजा हमारे समाज की सांस्कृतिक धरोहर है और इस पर्व के माध्यम से हम एकजुट होकर अपने समाज और संस्कृति का सम्मान करते हैं। मेरी प्राथमिकता थी कि सभी श्रद्धालुओं को सुविधा मिले और वे इस महोत्सव का आनंद अच्छे से ले सकें। मैं सभी भक्तों का धन्यवाद करता हूं,जिन्होंने इस उत्सव को सफल बनाया और आशा करता हूं कि हम भविष्य में भी इसी प्रकार से मिल-जुलकर अपने त्योहारों को मनाते रहेंगे।
पेयजल वितरण के इस प्रयास से न केवल श्रद्धालुओं को राहत मिली,बल्कि इसे स्थानीय लोगों ने भी सराहा। अजमेरा की यह पहल जनसेवा और सामाजिक कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस अवसर पर कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। विसर्जन जुलूस में शामिल श्रद्धालु इस व्यवस्था से काफी संतुष्ट दिखे और उन्होंने इस पहल की सराहना की।
Highlights