Hazaribagh : दुर्गा पूजा को लेकर पूरे राज्य भर में झारखंड पुलिस अलर्ट मोड में है। 40 ऐसी कंपनी जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सेवा दे रही थी उन्हें दुर्गा पूजा में लोगों की सुरक्षा में लगाया गया है। यही सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है। असामाजिक तत्व दुर्गा पूजा के दौरान खलल पैदा ना करें इसे देखते हुए पूरे राज्य भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Highlights
आने वाले समय में झारखंड में चुनाव भी है इसे देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है। हजारीबाग पहुंचे झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया विशेष शाखा ने पूरे राज्य भर के सभी दुर्गा पंडाल का विश्लेषण कर मुख्यालय को सौंपा है। उनके ही विश्लेषण और स्थानीय जिला प्रशासन के अनुसार फोर्स की उपलब्धता सुनिश्चित गई की गई है।
Hazaribagh : पुलिसकर्मियों को वर्दी में क्षेत्र में रहने का आदेश
पिछले दिनों सभी जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक भी की गई। उचित निर्देश भी निर्गत किया गया है। दुर्गा पूजा को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है। सभी को वर्दी में क्षेत्र में रहने का आदेश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि 40 कंपनी जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगे हुए थे, जिन क्षेत्रों में नक्सली गतिविधि कम हुई है। सभी कंपनी को अलग-अलग जिले में भेजा गया है. जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे, हेल्पलाइन नंबर, बैरिकेडिंग, फायर सेफ्टी, पुलिस क्लस्टर, महिला सुरक्षा, और वॉलिंटियर का इंतजाम हो।
हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—