Thursday, August 28, 2025

Related Posts

Hazaribagh : पटना में आयोजित पूर्व मध्य रेल की जेडआरयूसी की बैठक में शामिल हुए सांसद मनीष जायसवाल

Hazaribagh : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित पूर्व मध्य रेल की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसी) की बैठक में भाग लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्रों से संबंधित कई महत्वपूर्ण रेल मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए कई नई मांगें रखीं और लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने का आग्रह विभाग के वरीय अधिकारियों से किया।

Hazaribagh : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में रेलवे विस्तार और कई प्रमुख सुविधाओं को बैठक में प्रमुखता से उठाया

बैठक में सांसद जायसवाल द्वारा उठाए गए प्रमुख मांगों में बरही और पदमा के बीच कोडरमा में एक नए हॉल्ट के निर्माण और गारुकुरहा में भी एक हॉल्ट बनाने की मांग की। इसके अतिरिक्त बरही में वंदे भारत एक्सप्रेस (22349, 22350) गया से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली ट्रेन (22357, 22358) और आसनसोल से रांची जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई, ताकि इस व्यापारिक और शैक्षिक केंद्र के लोगों को लाभ मिल सके।

Hazaribagh : रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को बरकाकाना होकर चलाने की रखी मांग

सांसद मनीष जायसवाल ने रांची- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (20839, 20840) को पुनः बरकाकाना होकर चलाने और हाल ही में बरकाकाना से हटाकर रांची रोड पर संचालित की जा रही ट्रेनों (19607, 19608, 13025, 13026, 19413, 19414) को वापस बरकाकाना रूट पर लाने का आग्रह किया। उन्होंने कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर (53371, 53372, 53373, 53374) का विस्तार हटिया तक करने और उसमें बोगियों की संख्या बढ़ाने की भी बात रखी।

सांसद मनीष जायसवाल ने कोडरमा-हजारीबाग शहर-बरकाकाना रेल लाइन के दोहरीकरण और हजारीबाग शहर रेलवे स्टेशन में निर्माणाधीन कोचिंग डिपो के काम को जल्द पूरा करने की मांग की। इसके अलावा पारसनाथ और हजारीबाग रोड के बीच एक नई रेल लाइन (कोडरमा-विष्णुगढ़-टाटीझरिया-दारू-सदर होते हुए हजारीबाग-बरकाकाना) के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा गया। सांसद जायसवाल ने मतकमा चौक से चिकोर जाने वाले मार्ग पर पहले से स्वीकृत अंडरपास के स्थान पर ओवरब्रिज के निर्माण और रांची रोड स्टेशन के पास मरार में एक फुट ओवरब्रिज (पोल संख्या 92/8 से 92/9 के बीच) बनाने की मांग की। सेवटा-बरकाकाना मार्ग पर भी एक फुट ओवरब्रिज (गेट नंबर 32/B1/ट) बनाने का अनुरोध किया गया।

सांसद मनीष जायसवाल ने आशा व्यक्त की है कि रेल मंत्रालय जल्द ही उनके इन सभी जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक कदम उठाएगा।

शशांक शेखर की रिपोर्ट–

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe