Hazaribagh News: हजारीबाग के हबीबी नगर में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. 22 घंटे का समय बीच जाने के बाद मृतक पति-पत्नी का शव पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस के वरीय पदाधिकारी, SFSL की रांची से पहुंची टीम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. रात भर पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रही. जिसमें कई वरीय पदाधिकारी भी शामिल है. अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण घटनास्थल के पास ही समियाना लगाया गया.
सभी पदाधिकारी और पुलिसकर्मी ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था कर घटनास्थल पर मौजूद रहे. जैसे ही सुबह हुई तो बम निरोधक दस्ते की टीम घटनास्थल का जांच करने के लिए पहुंच गई. जगुआर से बम निरोधक दस्ता BT02 घटनास्थल पर उपस्थित है. जो हर एक पहलुओं की जांच कर रही है. मूल रूप से यह मालूम किया जा रहा है कि किस रासायनिक पदार्थ का उपयोग विस्फोटक बनाने के लिए किया गया था. इस दौरान पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरा में ले लिया गया है. अभी भी प्रशासन विस्फोट होने के मूल कारण का खुलासा नहीं की है. इस घटना के बाद हर एक बिंदुओं पर जांच चल रही है.
Hazaribagh News: झाड़ी साफ करने के दौरान घटी घटना
मृतक सद्दाम के पिता मोहम्मद यूनुस ने बताया कि बेटा 1 साल से यहां पर किराए के मकान में रह रहा था और घर बनाने के लिए झाड़ी को साफ कर रहा था. इस दौरान या घटना हुई और उन्हें जानकारी दी गई कि गैस सिलेंडर फटा है. परंतु यहां पहुंचने के दौरान ही टेलीफोन पर यह बताया गया कि इस घटना में बेटा और बहू की मौत हो गई है.
Gumla News: NH-43 पर भीषण सड़क हादसा, चार की मौत दो गंभीर रूप से घायल
Hazaribagh News: जांच में जुटी हुई है टीम
वही इस पूरे मामले पर घटनास्थल पर मौजूद सीसीआर डीएसपी मनोज सिंह ने कहा कि पुरी जांच चल रही है. जांच एजेंसी घटनास्थल की जांच कर रही हैं और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह कौन सा विस्फोटक था जिसके विस्फोट होने से तीन जिंदगियां गई है और इस विस्फोट की वजह क्या है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Highlights

