Hazaribagh News: हजारीबाग का शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SBMCH) जिसे उत्तरी छोटानागपुर का सबसे बड़ा अस्पताल माना जाता है. उसकी व्यवस्था पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. अस्पताल पहुंचे विधायक प्रदीप प्रसाद ने अस्पताल की व्यवस्था को लेकर सरकार और स्वास्थ्य मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोई भी काम सही से नहीं हो रहा है.
वहीं इरफान अंसारी के दावे जिसमें वह कहते हैं कि सब कुछ सही है उस पर उन्होंने कहा कि उनके दाव पर मैं बोलकर अपना बीपी नहीं बढ़ाना चाहता. अस्पताल की व्यवस्था देखकर उन्होंने इसकी शिकायत हजारीबाग उपायुक्त से की और उपयुक्त के निर्देश के बाद तुरंत हजारीबाग एसडीएम आदित्य पांडे ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया.
Hazaribagh News: एसडीएम आदित्य पांडे ने ये कहा
एसडीएम आदित्य पांडे ने निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ चीजों में सुधार की आवश्यकता है. जिसका आदेश दिया गया है. जल्द ही जोश भी चीज थोड़ी सी खराब है, उन्हें दुरुस्त कर लिया जाएगा. आज निरीक्षण के दौरान जो कमियां दिखाई है, उसे ठीक करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दे दिया गया है. फिलहाल देखना यह होगा कि उत्तरी छोटानागपुर का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल की व्यवस्था कब सुधरता है क्योंकि सही मायने में अगर देखा जाए तो कई चीजों में सुधार की अत्यंत आवश्यकता है.
हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Highlights

