Hazaribagh News: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की जीत का उत्साह पूरे झारखंड में देखने को मिल रहा है. ट्रॉफी पूरे उत्साह उमंग के साथ हजारीबाग लाया गया. हजारीबाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने ट्रॉफी का जोरदार स्वागत किया . इस दौरान खिलाड़ी भी झुमते हुए नजर आए. कहा की यह बेहद खुशी और गर्व की बात है कि एक महत्वपूर्ण ट्रॉफी झारखंड ने पहली बार जीता है. यह जीत अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहा है कि अगर वह बेहतर खेलेंगे तो झारखंड के टीम में भी उनका स्थान बनेगा. आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर में भी अपनी पहचान बना सकते हैं.
Hazaribagh News: झारखंड के सभी क्रिकेट एसोसिएशन में ट्रॉफी को जा रहा है घुमाया
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने के बाद झारखंड में जितने भी क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर है वहां ट्रॉफी ले जाया जा रहा है. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम सीमा में देखने को मिल रहा है .खिलाड़ी ट्रॉफी का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. हजारीबाग जैसे यह ट्रॉफी पहुंचा तो खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक बना. हजारीबाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य ट्रॉफी के साथ सड़कों पर दिखे तो फोटो खींचने वालों का ताता लगा रहा .
हर एक क्रिकेट प्रेमी ट्रॉफी को अपने मोबाइल में कैद करता हुए नजर आये. खिलाड़ी ट्रॉफी के आसपास झुमते हुए नजर आए. खिलाड़ियों ने कहा कि यह बेहद गर्व की बात है महत्वपूर्ण ट्रॉफी झारखंड ने जीता है. इस जीत के बाद खिलाड़ी उत्साहित है.
Hazaribagh News: हजारीबाग में सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी का भव्य स्वागत
हजारीबाग में सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया गया. सभी ने कहा कि यह जीत झारखंड के युवा क्रिकेटरों के लिए एक प्रेरणा है. कप्तान ईशान किशन और कुमार कुशाग्र के साथ उनकी बड़ी साझेदारी के दम पर टीम ने पहली बार यह खिताब जीता. जिसमें हरियाणा को 69 रनों से हराया गया. जिससे राज्य में क्रिकेटरों और प्रशंसकों में भारी उत्साह है.यह जीत युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी क्रिकेट की जगत का एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होता है . जब कोई राज्य टूर्नामेंट पर विजय हासिल करता है तो खिलाड़ियों में उत्साह भी चरम सीमा में देखने को मिलता है. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Highlights

