Hazaribagh: जिले के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ऑर्थो वार्ड का हाल बेहाल है। यहां ऑपरेशन थिएटर की मशीन कई दिनों से खराब है, जिससे ऑर्थो वार्ड में ऑपरेशन के लिए आए मरीजों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मरीज का कहना है कि रोज उन्हें आगे की डेट दी जाती है और ऐसा चार-पांच दिनों से चल रहा है, जिससे उन्हें काफी तकलीफ हो रही है।
Hazaribagh: ऑपरेशन थियेटर की मशीन खराब
इलाज कराने पहुंचे मरीज और उनके परिजनों ने बताया कि कई दिनों से यहां भर्ती है। ऐसे लगभग दर्जनों मरीज यहां ऑपरेशन के लिए भर्ती है, लेकिन ऑपरेशन की मशीन खराब है और ऑपरेशन नहीं हो रहा है, जिससे यहां रहना मुश्किल हो रही है। वही खाना भी सिर्फ मरीज को मिलता है, जिससे उसके साथ रह रहे परिजनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Hazaribagh: मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल का रुख कर रहे
वहीं कई मरीज तो ऑपरेशन का इंतजार करते-करते प्राइवेट हॉस्पिटल का भी रुख कर रहे हैं। समस्या को लेकर जब अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉक्टर ए के सिंह से टेलीफोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऑपरेशन थिएटर की मशीन खराब है, लेकिन जल्द ही उसे ठीक करवा ली जाएगी और रुकी हुई सुविधा जल्द बहाल होगी।
बता दें कि, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल छोटानागपुर का सबसे बड़ा अस्पताल है। इस अस्पताल में हजारीबाग के अलावा गिरिडीह और चतरा से भी लोग इलाज कराने पहुंचते हैं।
शशांक शेखर की रिपोर्ट
Highlights




































