Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Hazaribagh : हो जाएं सावधान! मौत का झरना जो गया वो वापस नहीं आया, अबतक इतनों ने…

Hazaribagh : हजारीबाग जिले में पदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चमेली झरना अब मौत की झरना के नाम से जाना जा रहा है. जो भी व्यक्ति इस झरना के साथ खिलवाड़ किया तो उसकी मौत भी तय है. अब तक दो...

Hazaribagh : हजारीबाग जिले में पदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चमेली झरना अब मौत की झरना के नाम से जाना जा रहा है. जो भी व्यक्ति इस झरना के साथ खिलवाड़ किया तो उसकी मौत भी तय है. अब तक दो दर्जन से अधिक मौत इस झरना में हो चुकी है. यही कारण है कि अब मौत का झरना के नाम से जाना जाता है. रात के समय अगर कोई झरने के पास जो गुजरता है तो उसकी रूह भी कांप जाती है.

ये भी पढ़ें- Ranchi में 55 लाख की चोरी: डिलीवरी बॉय बनकर युवक ने रची बड़ी साजिश… 

Hazaribagh : 5 सालों में 50 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
Hazaribagh : हो जाएं सावधान! मौत का झरना जो गया वो वापस नहीं आया, अबतक इतनों ने...

हजारीबाग जिले में एक से बढ़कर एक प्राकृतिक झरना है. इन झरनों के बीच एक ऐसा झरना है जो पत्थर उत्खनन के कारण अस्तित्व में आया. एनएच 33 स्थित दाऊजी नगर के समीप घने पेड़ों और छोटे-छोटे चट्टानों से घिरा चमेली फरास जो अब चमेली झरना के नाम से पूरे जिले में अपनी अलग पहचान बना लिया है. चमेली झरना का उदयन की दिलचस्प कहानी है. इचाक के चमेली फोल कोई पिकनिक सपॉट या फिर झरना नहीं है.

ये भी पढ़ें- Ranchi : सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद गहराया, आदिवासी संगठनों ने इस दिन कर दिया झारखंड बंद का ऐलान… 

डेंजर जोन है चमेली झरना-एसपी

Hazaribagh : एसपी ने भी माना है डेंजर जोन है झरना
Hazaribagh : हो जाएं सावधान! मौत का झरना जो गया वो वापस नहीं आया, अबतक इतनों ने...

यह वास्तव में एक अवैध पत्थर खदान के दौरान बना बड़ा गड‌ढा है, जो प्रशासनिक पाबंदी के कारण चार साल से बंद है. उत्खनन बंद होने के कारण यह क्षेत्र बिल्कुल वीरान और सुनसान हो गया है. इसके चारो ओर जंगल झाड़ और बड़े बड़े पत्थर के चट्टान हैं. जमीन से इसकी गहराई करीब तीन सौ फीट है, जिसमें इस तपती गर्मी में भी एक सौ से डेढ़ सौ फीट पानी है. सुरक्षा की दृष्टि से यहां कुछ भी नहीं किया गया है. युवा पीढ़ी यहां मस्ती करने आते है और जान गवां बैठते हैं. अब हजारीबाग एसपी भी यह स्वीकार करते हैं कि यह एक डेंजर जोन है. ऐसे में जिला प्रशासन अब उसे क्षेत्र के आसपास बैरिकेडिंग करने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें- Simdega : कोलेबिरा में जंगल से अधजले व्यक्ति का शव मिलने से मची सनसनी, तफ्तीश में जुटी पुलिस 
Hazaribagh : 5 सालों में 50 से अधिक लोग गंवा चुके हैं जान
स्थानीय लोगों की माने तो अब तक चमेली झरना में पिछले 5 सालों में 50 से अधिक घरों की चिराग बुझा चुकी है जो भी व्यक्ति यहां नहाने आता है वह चमेली झरने का शिकार बन जाता है. चमेली झरने मैं सैकड़ों ऐसे छोटे-छोटे खो बने हुए हैं जिसमें एक बार कोई फंसता है तो उसकी जान चल जाती है. रात के समय में चमेली झरना और भी अधिक खतरनाक लगता है.

ये भी पढ़ें- Bokaro में काल बनकर गिरी बिजली, दो लोगों की दर्दनाक मौत कई मवेशी मरे… 

चमेली झरना आज के समय में हजारीबाग के हर एक आम खास के जुबान पर है. हर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को समझता है कि घूमने के भी लिहाज से चमेली झरना नहीं जाएं. हजारीबाग के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि कभी भी चमेली झरना में जाकर मस्ती ना करें.

जल्द डेंजर जोन का बोर्ड लगाया जाएगा-विधायक

Hazaribagh : जल्द की जाएगी बैरिकेटिंग
Hazaribagh : हो जाएं सावधान! मौत का झरना जो गया वो वापस नहीं आया, अबतक इतनों ने...

उन्होंने यह भी आश्वसत किया है कि बहुत जल्द वहां स्थानीय प्रयास से डेंजर जोन का बोर्ड भी लगाया जाएगा और पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग भी की जाएगी, साथ ही विधायक प्रदीप प्रसाद ने जिला प्रशासन से एक एनडीआरएफ की टीम को भी प्रमंडलीय कार्यालय होने के नाते हजारीबाग में रखने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- Jamtara : चौकीदार बहाली प्रक्रिया विवादों के घेरे में, हाईकोर्ट में रिट याचिका दर्ज… 

चमेली झरना का पानी जितना कल कल और साफ है, इसके पीछे की कहानी उतना ही डरावना है. इस झरने ने कई लोगों को मौत के आगोश में ले लिया है. जरूरत है सावधानी और एतिहाद बरतने की. साल 2024 के दौरान चमेली फॉल में डूबने से पांच की जान जा चुकी है. 21 अप्रैल 2023 को भुसाई पार टांड़ के प्रिंस कुमार मेहता, अगस्त माह में बरही के करसों निवासी सुनील कुमार की पत्नी कुंती देवी, पुत्री रिया कुमार और पुत्र आयुष कुमार के बाद एक युवक और युवती का तैरता शव मिला था.

ये भी पढ़ें- Palamu Murder : महिला ने पहले पति को टांगी से काटा फिर शव को सेप्टिंक टैंक में डाला, खौफनाक घटना से कांप जाएगी रुह… 

24 अगस्त 2023 को युवक युवती का शव झरना से बरामद किया गया था

11 जून 2024 को हजारीबाग जिले के इचाक-पदमा थाना सीमा क्षेत्र पर चमेली झरना में डूबे युवक का शव मंगलवार को निकाल लिया गया. शव पूरी तरह से सड़ चुका है. 6 जून की शाम को जिले के जैन मंदिर गली निवासी जमन अब्बास नहाने के क्रम में डूब गया था. इसके बाद से एनडीआरएफ की टीम लगातार उनके शव को बाहर निकालने में प्रयासरत थी.

ये भी पढ़ें- Ramgarh Crime : चोर मचाए शोर! चोरी के गैंग का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार… 

9 जून 2024...जिले के इचाक थाना अंतर्गत चमेली झरना में नहाने के दौरान 17 वर्षीय जम्मन उर्फ गोलू की डूबने से मौत हो गई. पदमा थाना क्षेत्र के चमेली झरना में डूबने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक को बचा लिया गया। मृतक 15 वर्षीय प्रिंस कुमार पिता संजय प्रसाद मेहता इचाक थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव का निवासी था.

15 मई 2025 को हजारीबाग के चमेली झरना में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. दोस्तों के साथ नहाने गया शिवम कुमार डूब गया था.

शशांक शेखर की खास रिपोर्ट--