Hazaribagh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री का शपथ लेने और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय मंत्री बनाने की खुशी में आज विजय जुलुस निकाला गया। बताते चलें कि इसी खुशी में कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के हजारीबाग जिला अंतर्गत की ईचाक प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच काफी खुशी का लहर देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : मोदी के पीएम बनते ही जश्न में डूबा धनबाद, ऐसे मनाया जश्न…
मिठाई खिलाकर और गुलाल लगाकर मनाया जश्न
भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गुलाल लगाकर और ढोल नगाड़े के साथ शोभा यात्रा निकले हुए हैं। भाजपा कार्यकर्ता बताते हैं कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में दूसरी बार सांसद अन्नपूर्णा देवी विजय हुई है। वही 10 वर्ष सेवा देने के बाद आने वाले 5 वर्ष तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सेवा देंगे।
ये भी पढ़ें- Kalpana Soren आज इतने बजे लेंगी शपथ…
जिसको लेकर क्षेत्र में खुशी दोगुनी हो गई है। बताते चले कि क्षेत्र में सभी भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाइयां भी दे रहे हैं। वहीं पिछले 10 वर्षों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों का सराहना भी कर रहे हैं। अन्नपूर्णा देवी के कैबिनेट मंत्री बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।