रांची. पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की बेल पर आज पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान आलमगीर आलम की ओर से अधिवक्ता अजीत कुमार ने कोर्ट में पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कोई प्रेडीकेट ऑफेंस नहीं है। मनी लॉन्ड्रिंग का केस नहीं चल सकता। जो कैश बरामद हुई है, उससे उनका लेना देना नहीं है।
Highlights
आलमगीर आलम की बेल पर सुनवाई
वहीं अगली सुनवाई में ईडी की ओर से कोर्ट में पक्ष रखा जाएगा। बता दें कि मामले में आलमगीर आलम ने 19 जुलाई को बेल के लिए याचिका दाखिल की थी। इसके बाद ईडी ने जवाब के लिए कोर्ट से समय मांगा था।
वहीं जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब उनकी रिमांड पर सोमवार को सुनवाई होगी। इससे पहले कल उन्हें ईडी ने जमीन घोटाला मामले में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।
कमलेश सिंह पीएमएलए कोर्ट में पेश
वे ईडी के छठे समन पर ईडी कार्यालय पहुंचे थे। लगभग कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। जमीन घोटाले मामले में ईडी ने कमलेश के आवास पर छापेमारी की थी। छापेमारी में एक करोड़ कैश और 100 कारतूस मिले थे। इसके बाद ईडी ने पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा था।
पांचवें समन वे ईडी कार्याल में हाजिर नहीं हुए। इसके बाद छठा समन भेजा गया, जिस पर वे ईडी के सामने पेश हुए। इस दौरान ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद जमीन घोटाला मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।