रांची. बड़ी खबर राजधानी रांची से आ रही है। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। हेमंत सोरेन ने कोर्ट से औपबंधिक जमानत का आग्रह किया है। साथ ही मामले में जल्द सुनवाई के लिए आग्रह किया है।
सुनवाई के लिए झारखंड हाईकोर्ट में 3 मई की तारीख सूचीबद्ध है। उन्होंने 6 मई के लिए जमानत मांगी है। उन्होंने ये जमानत चाचा के श्राद्ध क्रम में शामिल होने के लिए कोर्ट से मांगी है। इससे पहले पीएमएलए कोर्ट से उनकी याचिका खारिज हो चुकी है।