Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने पटना पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दिनकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महजपुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ बल्लू सिंह के पुत्र दिनकर कुमार उम्र करीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिक्रम थाना कांड-516/25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे पर लगा विराम, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ नगद बरामद

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री के धंधा पर विराम लगाते हुए दोनो भाइयों के घर से विदेशी शराब, स्मेक व ब्राउन शुगर के साथ नगद रुपए बरामद किया। मिली सफलता पर शनिवार को थाना में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र के छोटी चांदवारी बस स्टैंड में दो भाई शराब व ब्राउन शुगर की बिक्री करता है।SP के दिशा-निर्देश पर STF टीम गठित कर की...

CM नीतीश का X पर पोस्ट, लिखा- ‘2005 से पहले मुस्लिम समुदाय के लिए कोई काम नहीं होता था’

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने आज यानी 25 अक्टूबर को दो चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम नीतीश 21 अक्टूबर से ही चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। कल यानी 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के समस्तीपुर की रैली में भी नीतीश कुमार ने शिरकत की थी। वहीं आज पहली सभा बक्सर के डूमरांव और दूसरी रैली पटना के फुलवारीशरीफ में किया। इसके बाद सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है।मुस्लिम समुदाय के लोगों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया -...

Himani Narwal Murder Case में खुलासा – Himani ने ही आरोपी ब्वॉय फ्रेंड को अकेले में घर बुलाया था

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजिटल डेस्क : Himani Narwal Murder Case में खुलासा – Himani ने ही आरोपी ब्वॉय फ्रेंड को अकेले में घर बुलाया था। चर्चित Himani Narwal Murder Case में अभी पुलिस आधिकारिक तौर पर प्रेस कांफ्रेंस कर सारे तथ्य सामने लाने वाली है लेकिन उसके पहले ही कई बिंदुओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

Himani Narwal Murder Case में पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी ब्वॉय फ्रेंड सचिन ने पूरे केस में अपनी संलिप्तता को स्वीकारा है। आरोपी सचिन ने पुलिस को बताया कि बीते 2 मार्च को क्षेत्र में निकाय चुनाव होने वाले थे।

उससे पहले Himani Narwal ने ही सचिन को अपने घर बुलाया था। Himani Narwal ने ही सचिन को बताया कि वह इस समय अपने घर पर अकेले और इसी कारण तुरंत इत्मीनान से मिलने आए।

फिर Himani Narwal के अकेले ही घर होने की सूचना पर सचिन उसके यहां पहुंचा। वहां Himani Narwal सचिन से और पैसे मांग रही थी। सचिन ने उसे बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। गुस्से में आकर सचिन ने अपनी पूर्व में कल्पित साजिश को अंजाम देना तय किया।

फिर आव देखा न ताव, तुरंत Himani Narwal की गला घोंटकर हत्या कर दी। सचिन ने मोबाइल चार्जर के तार से Himani Narwal का गला घोंटकर उसकी हत्या की थी। आरोपी सचिन के पास से Himani Narwal के जेवर और फोन भी बरामद हुए हैं।

Himani की ब्लैमेलिंग से परेशान था सचिन

गिरफ्तार सचिन ने पुलिस को जो ब्योरा सुनाया है, उसमें Himani Narwal Murder Case से जुड़ी कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। Himani Narwal Murder Case में गिरफ्तार आरोपी ब्वॉय फ्रेंड सचिन शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं।

सचिन और Himani Narwal की दोस्ती लगभग एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। उसके बाद Himani Narwal ने सचिन को अपने घर बुलाया था। दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए।  Himani Narwal ने इन संबंधों की वीडियो बना ली थी।

सचिन ने बताया कि वह और Himani Narwal आपस में काफी समय से रिलेशनशिप में थे और Himani Narwal की ब्लैकमेलिंग से वह तंग आ चुका था। Himani Narwal  उस वीडियो के जरिए सचिन को ब्लैकमेल कर रही थी।

पूछताछ में सचिन ने बताया कि उसने Himani Narwal को 3 लाख रुपये से ज्यादा दे दिए थे। आरोपी सचिन ने कुबूल किया है कि वह Himani Narwal को काफी पैसे भी दे चुका था।

इसके बावजूद Himani Narwal बार-बार और अधिक पैसे की डिमांड कर रही थी। Himani Narwal की ब्लैकमेलिंग से ही अजीज आकर उसने किस्सा खत्म करने का फैसला किया और अपनी साजिश को मौका मिलते ही अंजाम दे दिया।

हिमानी की फाइल फोटो
हिमानी की फाइल फोटो

सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर रिलेशनशिप और अब मर्डर

Himani Narwal Murder Case में सामने आए चौंकाने वाले किस्से पुलिस को भी हिला दिया है तो सियासतदां भी अचानक मौन हो गए हैं। आोरपी सचिन हरियाणा के रोहतक में मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है।

अभी वह सांपला पुलिस की हिरासत में है और रोहतक पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सोशल मीडिया पर Himani Narwal और शादीशुदा सचिन के बीच हुई दोस्ती तेजी से रिलेशनशिप में तब्दील हुई और फिर ब्लैकमेलिंग की हिलोरें लेकर मर्डर तक पहुंच गई।

कुल मिलाकर सचिन और Himani Narwal लगभग एक साल से एक-दूसरे को जानते थे। नजदीकियां बढ़ी और मेल मिलाप का दौर शुरू हुआ। फिर सचिन Himani Narwal के घर आता-जाता था और वहां रुकता भी था।

वारदात वाले दिन Himani Narwal का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, सचिन अपने गांव बहादुरगढ़ के कनौदा में अपनी दुकान पर चला गया। फिर वह वापस Himani Narwal के घर आया और मर चुकी Himani Narwal के शव को एक सूटकेस में भरकर ले गया।

वह सूटकेस को पहले रिक्शा से और फिर बस से सांपला बस स्टैंड तक ले गया। बीते 1  मार्च की सुबह Himani Narwal का शव रोहतक के सांपला कस्बे के बस स्टैंड पर एक बैग में मिला था।

कुछ राहगीरों ने बैग देखा और पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुँची और बैग खोला तो उसमें एक सूटकेस था और उस सूटकेस में Himani Narwal का शव था।

Himani Narwal की फाइल फोटो
Himani Narwal की फाइल फोटो

 

Himani Narwal Murder Case में 36 घंटे बाद हुई गिरफ्तारी…

बता दें Himani Narwal का शव 1 मार्च को रोहतक में एक हाईवे के पास एक सूटकेस के अंदर मिला था। Himani Narwal को बेरहमी से कत्ल कर उनके शव को सूटकेस में ठूंसकर उसे एक फ्लाईओवर के पास फेंका गया था।

उसकी जानकारी सामने आने के बाद से ही हरियाणा की सियासत में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हिमानी के पिता ने पारिवारिक कारणों के चलते कई साल पहले सुसाइड कर लिया था। वहीं, उनके भाई की रंजिश के चलते मर्डर कर दिया गया था।

कांग्रेस नेता Himani Narwal हरियाणा के रोहतक जिले के विजय नगर की रहने वाली थीं। Himani Narwal अपने छोटे भाई और मां के साथ विजय नगर में किराए के घर में रह रही थीं। हालांकि, उनका का भाई और मां बीच-बीच में नजफगढ़ चले जाते थे।

Himani Narwal वहीं से वकालत की पढ़ाई (second year student in law) कर रही थीं। Himani Narwal  पिछले 5 साल से लगातार कांग्रेस पार्टी में एक्टिव थीं। कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में वह राहुल गांधी के साथ हरियाणवी ड्रेस पहने नजर आई थीं।

हिमानी की फाइल फोटो
हिमानी की फाइल फोटो

Himani Narwal murder case में घटना के बाद से ही फरार चल रहे आरोपी की तलाश में हरियाणा पुलिस ने कई टीमों को फील्ड में उतारा था। Himani Narwal की हत्या उसी के बॉयफ्रेंड रोहतक निवासी सचिन ने की थी। वारदात के बाद से सचिन दिल्ली फरार हो गया था।

पुलिस ने वारदात के 36 घंटे बाद आरोपी बॉयफ्रेंड सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में हत्यारे सचिन ने Himani Narwal की हत्या किए जाने का जुर्म कुबूल किया है। उसने हत्या किए जाने के बारे में भी अपने हिसाब से पूरा ब्योरा बताया है।

प्रारंभिक जांच में ब्लैकमेल करने की बात भी सामने आई है। आरोपी सचिन ने कुबूल किया है कि वह Himani Narwal को काफी पैसे भी दे चुका था। इसके बावजूद Himani Narwal बार-बार और अधिक पैसे की डिमांड कर रही थी।

इसी कारण सचिन ने Himani Narwal का किस्सा ही दुनिया से खत्म से करने की योजना बनाई लेकिन अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए वह मौके की तलाश में था। आरोपी सचिन ने मौका मिलते ही Himani Narwal  की हत्या उसी के मकान में कर दी।

Related Posts

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी...

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे...

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री...

भाजपा नेता पर दिनदहाड़े गोलीबारी, बबलू यादव गंभीर रूप से घायल,...

भागलपुर : भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के टीएनबी लॉ कॉलेज गली के पास दिनदहाड़े भाजपा नेता विवेकानंद प्रसाद उर्फ बबलू यादव पर जानलेवा...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel