नए सॉफ्टवेयर से कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं, कितने नक्शे स्वीकृत किए गए हैं, और कितने खारिज हुए: हाईकोर्ट

रांची: गुरुवार को, झारखंड हाईकोर्ट में एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की खंडपीठ में, राज्य के नगर निगम के नक्शा स्वीकृति से संबंधित मामले की सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान, अदालत ने रांची नगर निगम और आरआरडीए से विस्तृत जवाब मांगा है। अदालत ने दोनों से पूछा है कि नक्शा पास करने वाले नए सॉफ्टवेयर (ओटो डीसीआर) से कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं, कितने नक्शे स्वीकृत किए गए हैं, और कितने खारिज हुए हैं। यह सभी जानकारी कोर्ट में एक चार्ट के रूप में प्रस्तुत करने के लिए मांगी गई है।

अदालत ने साफ्टवेयर से पास किए गए नक्शे का सैंपल भी मांगा है। मामले में, रांची नगर निगम की ओर से एलसीएम सहदेव ने पैरवी की, और आरआरडीए की ओर से अधिवक्ता प्रशांत कुमार सिंह ने पैरवी की।

पिछली सुनवाई में, राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोर्ट को बताया कि दो अगस्त 2023 से नए सॉफ्टवेयर से नक्शा पास होना शुरू हो गया है।

दरअसल, पूर्व की सुनवाई में सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि जो पूर्व में नक्शा पास करने की प्रक्रिया थी, उसमें संशोधन कर नया प्रोसेस लागू किया गया है।

उस प्रोसेस में नक्शा स्वीकृति की प्रक्रिया पांच चरणों में पूरी होगी, जिसमें नक्शा की वैधता की जांच होनी है और नक्शा पास होना है, इसे लोगों के हित को देखते हुए पूरे राज्य के नगर निगम में लागू किया जाएगा, इसके लिए एक नया सॉफ्टवेयर भी तैयार किया गया है।

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img