Monday, September 29, 2025

Related Posts

सावन की पहली सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में भक्तों की लगी भारी भीड़

मुजफ्फरपुर : सावन महीने की आज से शुरुआत हो गई है। सावन की आज पहली सोमवारी है। इस सावन महीने में एक अद्भूत संयोग बना है। सावन की शुरुआत सोमवार से और सावन की समापन भी सोमवार से ही होगी। 22 जुलाई यानी आज सावन की पहली सोमवारी है। देश सहित बिहार के हर कोने में महादेव की मंदिर में भक्तों का सुबह से ही तांता लगा हुआ है। हर शिवालय में जल चढ़ाने के लिए भक्तों की लंबी-लंबी लाइन लगा हुआ है। इस बार पूरे एक महीने में पांच सोमवारी पड़ रहा है। राजधानी पटना की बात करें तो यहां भी शिवालय में बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए भक्त सुबह से ही अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

ताजा जानकारी मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर की है। सावन की पहली सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ की मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कांवरिया 87 किलोमीटर दूर से जलाभिषेक करने आए हैं। अबतक 25 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा गरीबनाथ के मंदिर में श्रद्धालु जलाभिषेक कर दिए हैं। बता दें कि मुजफ्फरपुर के गरीब स्थान मंदिर को उत्तर बिहार का बाबाधाम कहा जाता है। बाबा गरीबनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित विनय पाठक ने मंदिर के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

श्रावणी मेला-2024 डिप्टी सीएम व मंत्री ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया

श्रावणी मेला-2024 का उद्घाटन बाबा गरीबनाथ मंदिर सभागार मुज़फ्फरपुर में उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बाबा गरीबनाथ मंदिर को मिनी देवघर भी कहते हैं। इसका पुराना इतिहास रहा है देश की धार्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक परंपरा को देश के मानचित्र पर उभारना हम सभी का मिशन है।श्रद्धालु भक्त कावड़ियों की सुविधा के लिए स्थानीय जिला स्कूल और आरडीएस कालेज सहित कई अन्य ठहराव स्थलों और कंट्रोल रूम बनाया गया है।

Muz Mahadev 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates
श्रावणी मेला-2024 डिप्टी सीएम व मंत्री ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया

आपको बता दें कि रविवार की देर रात 12 बजे के बाद से ही 75 किलोमीटर दूर सोनपुर पहलेजा घाट से गंगाजल भरकर आए कांवरिया बाबा गरीबनाथ धाम पर जलाभिषेक किया,स्थानीय लोग भी काफी संख्या में शामिल रहे। बाबा गरीबनाथ मंदिर के बाहर अरघा लगाया गया है जहां श्रद्धालु जलार्पण करते हैं।

यह भी पढ़े : श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज पहुंचने लगे शिवभक्त

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

संतोष कुमार की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe