Hul Diwas – आज यानि कि 30 जून को पूरे राज्य में हूल दिवस मनाया जाने वाला है। हूल दिवस को लेकर साहिबगंज के भोगनाडीह में आज एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भोगनाडीह स्थित शहीद स्थल पंचकठिया जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Road Accident : मेला से लौट रहे तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत…
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री 315 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे। उसके बाद कार्यक्रम के दौरान वीर शहीद सिद्धू कान्हू के वंशज से भी मिलेंगे और वीर शहीद के परिजनों के बीच परिसंपत्तियों का वितरम भी करेंगे।
Hul Diwas – हेमंत सोरेन भी जाएंगे भोगनाडीह
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भी भोगनाडीह के शहीद स्थल पर पहुंचने की सूचना है। बता दें कि हेमंत सोरेन जेल से रिहा होने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट पहुंच रहे हैं। उन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग आज कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे।