Thursday, August 28, 2025

Related Posts

तेज रफ्तार वाहन का कहर, सो रहे पति-पत्नी को रौंदा, मौके पर मौत

सहरसा : बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब उत्पाद विभाग की गाड़ी अनियंत्रित होकर कोशी तटबंध के नीचे बने मचान पर जा गिरी। मचान पर सो रहे दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी।

घटना नवहट्टा थाना क्षेत्र के बाराही वार्ड नंबर-19 की है

आपको बता दें कि घटना नवहट्टा थाना क्षेत्र के बाराही वार्ड नंबर-19 की है। मिली जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग की गाड़ी इंस्पेक्टर को छोड़कर लौट रही थी। इस दौरान गाड़ी का ड्राइवर नशे की हालत में था और अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में मचान पर सो रहे लक्ष्मी पासवान और उनकी पत्नी तारा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी चालक की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी मचान पर सो रहे दंपत्ति के ऊपर चढ़ गई – DSP धीरेंद्र पांडे

डीएसपी धीरेंद्र पांडे ने बताया कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी मचान पर सो रहे दंपत्ति के ऊपर चढ़ गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। सहरसा में उत्पाद विभाग की गाड़ी ने दो जिंदगियां छीन लीं। नशे में धुत ड्राइवर की लापरवाही से एक परिवार उजड़ गया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़े : दुर्गा पूजा कमेटी में अध्यक्ष पद को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट

राजीव झा की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe