Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

मैं ही नहीं पूरी दुनिया कहेगी Gayaji, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने CM का जताया आभार

मोक्ष भूमि का नाम गया जी किए जाने के राज्य कैबिनेट के निर्णय पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का आभार। अब मैं ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कहेगी.. गया जी। राज्य की एनडीए सरकार ने जनभावना के अनुरूप लिया निर्णय

पटना: बिहार के गया का नाम बदलकर गया जी किए जाने के निर्णय का केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने स्वागत किया है। मांझी ने गया जी नाम किए जाने के राज्य कैबिनेट के निर्णय के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अब केवल मैं ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया गया को गया जी के नाम से पुकारेगी। देश की संसद में गया जी का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मुझे मिला है इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। Gayaji Gayaji Gayaji Gayaji Gayaji

मैं ही नहीं पूरी दुनिया कहेगी Gayaji, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने CM का जताया आभार

वैसे एक बात तो साफ़ है कि गया के मैं हमेशा से गया जी ही कहता रहा हूँ चाहे पत्र पत्रिका में कोई प्रकाशन लिखना हो या फिर सोशल मिडिया पर हर जगह मैं गया को गया जी कहकर ही संबोधित करता रहा हूँ। मांझी ने कहा कि मोक्ष भूमि गया जी को प्राचीन काल से ही सम्मान दिया जाता रहा है। ऐसे में लंबे अरसे से यह मांग उठती रही कि गया कि बजाय नाम को गया जी किया जाए। नीतीश कुमार जी के नेतृत्व वाली सरकार ने जनभावना के अनुरूप निर्णय लिया जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं।

केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि गया जी को ये सौभाग्य मिला है की श्रीहरि भगवान विष्णु के चरण यहां दो बार पड़े। गयासुर का वध करने के लिए भगवान विष्णु ने गया जी में अपने चरण रखे थे। विष्णु अवतार प्रभु श्री राम भी माता जानकी के साथ अपने पिता राजा दशरथ का पिंडदान करने गया जी ही पधारे थे। मांझी ने कहा कि हम सबों के लिए ये गौरव का पल है कि अब हम सम्मान से गया जी बुला पाएंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनाएं Zero Tolerance, निगरानी विभाग की समीक्षा बैठक में CM ने कहा….

पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...