अर्मेनियाः Armenia के येरेवन में चल रहे IBA जूनियर बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में झारखंड की बेटी अमीषा केरकेट्टा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है। हालांकि वह गोल्ड मेडल जीतने से बस कुछ ही प्वाइंट से चूक गई। फाइनल में अमीषा केरकेट्टा कजाकिस्तान की आयजान सिडिक से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, 6 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
झारखंड के सिमडेगा जिला के कोनपाला पंडरीपानी की रहने वाली मामूली किसान की बेटी अमीषा केरकेट्टा ने इतने बड़े मंच पर विश्व के कई बाॅक्सरो को हराकर यह मुकाम हासिल किया है। एक छोटे से गांव की रहने वाली किसान की बेटी ने फाइनल तक का सफर तय किया है।
फाइनल में अपने खेल से सभी का मन मोहा
हालांकि फाइनल में जरुर उसे हार मिली है परंतु उनके खेल देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। फाइनल में भी रेफरी ने जहां आयजान सिडिक को 10 प्वाइंट दिये वहीं अमीषा को 9 प्वाइंट मिला। अमीषा के खेल से आयजान सिडिक भी डर गई थी यही वजह थी कि वह अमिषा से दूर भागती नजर आई।
ये भी पढ़ें- झारखंड में भी रहेगा मिचौंग का असर, आज से हो सकती है हल्की बारिश
पूरे टूर्नामेंट में झारखंड की बेटी का खेल देखकर हर कोई तारीफ कर रहा था। आखिर कोई तारीफ करे भी क्यों न कोई। अमिषा ने इस टूर्नामेंट में विश्व की कई दिग्गज खिलाड़ियों को हार का मजा जो चखाया है।
विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों को हार का स्वाद चखाया
उसने इस टूर्नामेंट में मैक्सिको की डिवेनी रैमरेज, कोरिया की किम जे, रोमानिया की रोकियो ड्रिगोस बकर जैसे कई शानदार खिलाड़ियों को हराया है। भले अमीषा फाइनल में हार गई पर उसने अपने खेल से पूरे विश्व में झारखंड का लोहा मनवा दिया है।