अवैध रूप से जंगल में संचालित बैरल पत्थर और माइका खदान को किया गया ध्वस्त

गिरिडीह. तिसरी थाना क्षेत्र के असुरहड्डी जंगल में अवैध रूप से संचालित बैरल पत्थर और माइका खदान को ध्वस्त किया गया है। वन विभाग की टीम ने लोकाय थाना पुलिस के सहयोग से आज यह कार्रवाई की है। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक माइका और बैरल पत्थर खदान को JCB मशीन से ध्वस्त किया गया।

अवैध रूप से जंगल में संचालित बैरल पत्थर और माइका खदान ध्वस्त

वनपाल पवन चौधरी ने कहा गुप्त सूचना मिली थी कि असुरहड्डी जंगल में अवैध रूप से बैरल पत्थर और माइका खदान का संचालन किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर रेंजर के निर्देश पर एक टीम गठन कर वहां संचालित करीब आधा दर्जन खदान को डोजरिंग कराकर ध्वस्त कर दिया गया।

मामले में खदान संचालक पर FIR दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में वन भूमि पर अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। वन अपराधियों पर कठोर कानूनी कारवाई की जाएगी। मौके पर एसआई सतीश कुमार, उप वन परिसर पदाधिकारी सुनील हेंब्रम, राजेंद्र प्रसाद, हीरालाल पंडित, आलोक मोहन पांडेय, बमशंकर वर्मा समेत लोकाय थाना सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

सागर गुप्ता की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img