Sunday, July 27, 2025

Related Posts

Bijapur: मुठभेड़ में 17 लाख के इनामी 4 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक भी बरामद

Bijapur: जिले के दक्षिण-पश्चिमी जंगलों में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। दक्षिण सब जोनल ब्यूरो से जुड़े चार कुख्यात माओवादी, जिनमें दो महिला भी शामिल थीं, मुठभेड़ में ढेर कर दिए गए हैं। इन पर कुल मिलाकर 17 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

Bijapur: कल शाम से चल रहा था अभियान

जानकारी के अनुसार, माओवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना मिलने पर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम ने बासागुड़ा और गंगालूर थाना क्षेत्र के सरहदी जंगलों में 26 जुलाई की शाम को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसके बाद सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच लगातार रुक-रुककर मुठभेड़ होती रही, जो रविवार दोपहर तक चली।

Bijapur: नक्सली कमांडर समेत चार ढेर

बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में मारे गए माओवादी दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के सक्रिय सदस्य थे। इनमें से तीन एरिया कमेटी मेंबर (ACM) स्तर के और एक पार्टी सदस्य कमांडर था। यह चारों माओवादी कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं।

Bijapur: भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

मुठभेड़ स्थल की तलाशी में एक एसएलआर, एक इंसास राइफल, एक 303 रायफल, एक 12 बोर बंदूक, बीजीएल लांचर और सिंगल शॉट हथियार सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नक्सली दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe