मधेपुरा: मधेपुरा (Madhepura) में महज 10 फीट जमीन को लेकर दो सगे भाइयों के बीच जम कर लाठी डंडे चले जिसमें एक महिला समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला Madhepura के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पकिलपार गांव की है जहां दस फीट रास्ते को लेकर दो सगे भाइयों के बीच जम कर लाठी डंडे चले। मारपीट में एक भाई अपनी पत्नी समेत गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Highlights
जख्मी की पहचान मनबोध कुमार पासवान और उसकी पत्नी संगीता देवी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि जख्मी का जमीनी विवाद अपने ही भाई निरंजन पासवान के साथ दस फीट जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद की वजह से दोनों भाइयों में पहले कहासुनी हो गई। इस दौरान एक भाई ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर अपने ही भाई की लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी।
पिटाई के दौरान जब उसकी पत्नी उसे बचाने आई तो लोगों ने महिला को भी नहीं छोड़ा और उसकी भी जम कर पिटाई कर दी। पिटाई में दोनों पति पत्नी घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने Madhepura के मुरलीगंज थाना में आवेदन दे कर शिकायत की लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
Madhepura SP के निर्देश पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मामले में पीड़ित ने बताया कि तीन दिन पहले भी दोनों भाइयों के बीच हलकी कहासुनी और झड़प हुई थी। उस वक्त जब मुरलीगंज थाना में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे तो पुलिस ने भगा दिया। जख्मी ने आरोप लगाया कि पुलिस दूसरे पक्ष से पैसे लेकर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। मारपीट के बाद जख्मी ने Madhepura के एसपी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद अब पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले में घायल महिला संगीता देवी ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया है कि जान मारने की नियत से मुझे तथा मेरे पति को लाठी और लोहे के रड से सर इत्यादि पर प्रहार कर लहू-लुहान कर हाथ और कंधे की हड्डी तोड़ दी गयी है। उन्होंने शिवकुमार पासवान और निरंजन पासवान सहित 6 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि जब हम अपने घर मे कार्य कर रहे थे उसी समय यह सभी लोग एक टेंपो में सवार होकर आए और हमारे साथ साथ मारपीट करने लगे मारपीट करने लगे, जिससे हम दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar के बजट में महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर, बनेगा 10 नया एयरपोर्ट
मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट