Highlights
नालंदा: खबर नालंदा से है जहां मां के डांट से नाराज हो कर एक छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना नालंदा के तेलमर थाना क्षेत्र के सोराडीह गांव की है जहां ख़राब खाना बनाने पर मां ने डांट दिया तो छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि छात्रा पटना के एटनावा गांव के मनोज कुमार की 14 वर्षीया पुत्री स्वीटी कुमारी है। वह अपने नाना के घर में रहती थी।
यह भी पढ़ें- नवादा में RJD के बागी नेता विनोद यादव ने प्रेस वार्ता कर लगाए ये आरोप…
मृतिका के नाना रामखेलावन प्रसाद ने बताया कि उसकी मां ने खाना बनाने के लिए कहा है। खाना खराब बनाने पर मां ने तनिक डांट लगा दिया तो इससे नाराज होकर छात्रा ने ख़ुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त मृतिका की मां पड़ोस में एक शादी में गीत गाने गई थी, इसी बीच लड़की ने यह खौफनाक कदम उठाया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
NALANDA
NALANDA
NALANDA