रांची: पंडरा में बुधवार को दिनदहाड़े एक व्यवसायी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पंडरा से लेकर रातू तक सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया। हत्या की इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है।
Highlights
हमलावर ने दुकान के बाहर किया हमला
स्थानीय लोगों के अनुसार, विशाल फुटवेयर के संचालक भूपल साहू अपनी दुकान की सीढ़ियों पर खड़े थे। इसी दौरान एक युवक वहां आया और अचानक चाकू से उनके गले पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। अपराधी ने इतनी बेरहमी से हमला किया कि दुकान के बाहर की सीढ़ियां खून से लाल हो गईं।
हमलावर फरार, पकड़ने की कोशिश नाकाम
घटनास्थल के पास ही एक भंडारे का आयोजन हो रहा था, जिससे वहां काफी भीड़ थी। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हत्या की इस वारदात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पूरे इलाके में दुकानें बंद करवा दीं। बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद से व्यापारियों में दहशत है। उन्होंने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।