Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

पंचायत चुनाव : अंतिम चरण में मतदाताओं का दिखा उत्साह, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान

पटना : बिहार में पंचायत चुनाव अब आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक पंचायत चुनाव के आखिरी यानी 11वें चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों के 8067 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. इन मतदान केंद्रों को 4877 मतदान केंद्र भवनों में बनाया गया है. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा.

हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही हर पंचायत को दो सेक्टर में बांटा गया है. सुबह से ही मतदाताओं में ठंड के बावजूद उत्साह दिख रहा है और लोग कतार में लगकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदाताओं ने बताया कि पंचायतों के विकास के लिए और अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं.

26 पंचायतों में हो रहा मतदान

बेगूसराय में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में तेघरा प्रखंड और बलिया प्रखंड के 26 पंचायतों में मतदान जारी है. तेघरा प्रखंड के मुखिया पद के 13, सरपंच पद के 13, जिला परिषद सदस्य के 3, पंचायत समिति सदस्य के 18, वार्ड और पंच के 164-164 पदों के लिए 170 मतदान केंद्रों पर करीब 92000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें हैं.

बलिया प्रखंड के मुखिया पद के 13, सरपंच पद के 13, जिला परिषद सदस्य 2, पंचायत समिति सदस्य 17, वार्ड और पंच के 164-164 पदों के लिए 170 मतदान केंद्रों पर करीब 84000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है जो शाम 5 बजे तक चलेगा. हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही हर पंचायत को दो सेक्टर में बांटा गया है. सुबह से ही मतदाताओं में ठंड के बावजूद उत्साह दिख रहा है. मतदाता कतार में लगकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदाताओं ने बताया कि पंचायतों के विकास के लिए और अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं.

रिपोर्ट: सुमित

पिछड़ों के साथ धोखा है पंचायत चुनाव, आरक्षण के लिए जरुरी था ट्रिपल टेस्ट -आजसू

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe