NEW DELHI: ‘इनकम टैक्स में छूट की सीमा 7 लाख की गई ‘ ‘अब सात लाख तक टैक्स नहीं ‘
‘नई कर व्यवस्था का ऐलान ‘
‘इनकम टैक्स में छुट की सीमा 5 से 7 लाख की गई.

सरकार ने टैक्स स्लैब में किया बदलाव
आयकर का नया स्लैब
0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं
3 लाख से 6 लाख तक 5 प्रतिशत
6 लाख से 9 लाख तक 10 प्रतिशत
9 लाख से 12 लाख तक 15 प्रतिशत
12 लाख से 15 लाख तक 20 प्रतिशत
15 लाख से ज्यादा 30 प्रतिशत
इनकम टैक्स: जानिए सरकार ने किसे किया महंगा और किसे सस्ता
खिलौने ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे ‘
‘इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे ‘
‘खिलौने,साइकल ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे ‘
‘इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे’
‘मोबाइल फोन कैमरे के लेंस सस्ते होंगे ‘
‘अगले साल वित्तीय घाटा GDP का 5.9 % रहने का अनुमान’
‘इस साल वित्तीय घाटा GDP का 6.4 % रहने का अनुमान’
‘बायोगैस से जुडी चीजें सस्ती होंगी ‘
सिगरेट, सोना , चांदी और हीरा हुआ महंगा
- भ्रष्टाचार के आरोपों से गूंजा कन्वेंशन हॉल, रोते किसानों का जनसंवाद में फुटा गुस्सा
- एकलव्य केंद्रों से लेकर खेल मैदानों तक : निरीक्षण, एमआईएस अपडेट व खेल गतिविधियों को तेज करने के निर्देश
- अशोक पेपर मिल की 280 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर नए उद्योगों की स्थापना करेगी एनडीए सरकार – सम्राट चौधरी
Highlights


