Saturday, August 2, 2025

Related Posts

साजिश नाकाम! LoC पर भारतीय सेना ने सात पाकिस्तानी को मार गिराया

Desk. भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तानी घुसपैठियों की नापाक हरकतों को नाकाम कर दिया है और सात को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि मारे गए घुसपैठियों में दो से तीन पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल है। घटना 4-5 फरवरी की दरमियानी रात की बताई जा रही है।

LoC पर सात पाकिस्तानी ढेर

जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तानी घुसपैठियों ने हमलों की साजिश रचकर भारत में प्रवेश करना चाहता था। इस बीच भारतीय सेना ने उनकी साजिश को नाकाम करते हुए सात घुसपैठियों को मार गिराया। इसमें पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल है।

यह घटना तब सामने आई है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वह भारत के साथ बातचीत के जरिए कश्मीर सहित सभी मुद्दों को हल करना चाहते हैं। वहीं कुछ दिनों पहले जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) जैसे आतंकवादी संगठनों के कमांडरों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एक सम्मेलन आयोजित किया था।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe