Indian Army TES 55 Recruitment 2025: सेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 90 पदों पर भर्ती शुरू

भारतीय सेना TES 55 भर्ती 2025: 10+2 PCM और JEE (Main) पास उम्मीदवारों के लिए 90 पदों पर मौका। अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025। स्टाइपेंड ₹56,100 प्रतिमाह।


Indian Army TES 55 Recruitment 2025 : भारतीय सेना ने 55वीं टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-55) के तहत अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 90 पदों पर यह भर्ती की जा रही है।

 योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) विषयों में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए और उन्होंने JEE (Main) 2025 परीक्षा में भाग लिया हो।

यह कोर्स जुलाई 2026 में इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA), देहरादून में शुरू होगा।


 Key Highlights

  • भारतीय सेना में Technical Entry Scheme (TES 55) के तहत 90 पदों पर भर्ती

  • 10+2 PCM (Physics, Chemistry, Math) में 60% अंक और JEE (Main) 2025 अनिवार्य

  • आयु सीमा: 16.5 से 19.5 वर्ष (जन्म 2 जनवरी 2007 से 1 जनवरी 2010 के बीच)

  • ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड ₹56,100 प्रति माह

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 13 नवंबर 2025

  • SSB इंटरव्यू: फरवरी–मार्च 2026 तक


Indian Army TES 55 Recruitment 2025: आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी 2 जनवरी 2007 से 1 जनवरी 2010 के बीच जन्मे उम्मीदवार पात्र हैं। आयु की गणना 1 जुलाई 2026 के आधार पर की जाएगी।

Indian Army TES 55 Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

  • इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा।

  • शॉर्टलिस्ट के लिए अंक आधारित कट-ऑफ दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी।

  • इंटरव्यू फरवरी से मार्च 2026 के बीच होंगे, जिनकी तिथि उम्मीदवार दिसंबर में ऑनलाइन चुन सकेंगे।

Indian Army TES 55 Recruitment 2025: वेतन और स्टाइपेंड

ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को ₹56,100 प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। कमीशन मिलने के बाद उन्हें पे लेवल-10 से 18 के बीच वेतन प्राप्त होगा।

Indian Army TES 55 Recruitment 2025:  आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025 तय की गई है।
विस्तृत अधिसूचना यहाँ देखें:
Notification for TES-55 Course PDF

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img