सानिया मिर्जा-अंकिता रैना की जोड़ी पहले दौर में हारकर बाहर
नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक में टेनिस की महिला युगल स्पर्धा में भारत की खराब शुरुआत रही। सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत की युगल स्पर्धा में चुनौती समाप्त हो गई। पहला सेट जीतने वाली भारतीय जोड़ी को लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी ने 6-7, 8-10 से हराया।