औरंगाबाद: औरंगाबाद में खेलने के दौरान नाले में गिरे बच्चे का शव 20 दिन बाद बरामद किया गया। बच्चे का शव बरामद होने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। शव बरामद होने के बाद पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना औरंगाबाद के टिकरी मोहल्ला की है जहां बीते 9 अगस्त को खेलने के दौरान एक 8 वर्षीय बच्चा हमजा नाला में गिर गया था। नाला में गिरने के बाद उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन बच्चा नहीं मिला। मामले की सूचना पर स्थानीय लोगों के साथ ही गोताखोर और नगर परिषद के कर्मी लगातार नाले में बच्चे की खोजबीन कर रहे थे।
यह भी पढ़ें – विधानसभा चुनाव से पहले संभावित प्रत्याशी कर रहे क्षेत्र भ्रमण, लोगों से मिल कहा…
घटना के 20 दिन बाद शुक्रवार को बच्चे का शव घटनास्थल से करीब 300 फीट आगे नाले से बरामद किया गया। शव बरामद होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा करवा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई वहीं शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। लोगों ने बताया कि बच्चा अपने घर के समीप खेल रहा था तभी वह नाले में गिर गया। नाला में गिरने के बाद पानी की बहाव में वह बह गया जिसके बाद उसे खोजने में काफी परेशानी हुई और 20 दिनों बाद अब उसका शव बरामद किया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल के बाद तुरंत खाली हो गया परिसर फिर…
औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट