पूर्वी चंपारण: East Champaran में पुलिस और सुरक्षाबलों पर हमला का दौर लगातार जारी है। एक बार फिर लोगों की भीड़ ने एक दारोगा पर हमला कर दिया। भीड़ की चंगुल से छूटने के लिए दारोगा को हवाई फायरिंग करनी पड़ी लेकिन इसके बावजूद भीड़ मानने को तैयार नहीं थी तब दारोगा को लोगों की तरफ पिस्टल तान कर गोली मारने की धमकी देनी पड़ी तब जा कर कहीं उनकी जान बची। मामला पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव की है। बताया जा रहा है कि रामपुरवा गांव में एक वाहन की ठोकर से तीन लोग जख्मी हो गए।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन चालक को बंधक बना लिया। इस बीच मामले की सूचना किसी ने डायल 112 की टीम को दी। मौके पर डायल 112 की टीम पहुंच कर वाहन चालक को लोगों की चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की लेकिन भीड़ आक्रोशित थी। भीड़ का आक्रोश देख डायल 112 की टीम मौके से निकलने में ही अपनी भलाई समझी और थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना की गस्ती वाहन पर सवार अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे।
आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसके बाद गस्ती वाहन का चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया लेकिन दारोगा भीड़ के चंगुल में फंस गए जिसके बाद लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। लोगों से अपने आप को घिरा देख दारोगा ने पहले हवाई फायरिंग की लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। तब दारोगा ने पिस्टल लोगों की तरफ तान कर गोली मारने की धमकी दी तब जा कर लोगों की भीड़ इधर उधर हुई जिसके बाद दारोगा ने लोगों के बंधन से वाहन चालक को बंधनमुक्त करवाया और निकल कर थाना पहुंचे।
दारोगा पर हमले की जानकारी मिलने के बाद एसपी ने एक एसआईटी गठित कर आरोपी लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस पर हमला करने वाले लोग गांव छोड़ कर फरार बताये जा रहे हैं लेकिन पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Lakhisarai Children’s Film Festival का आयोजन 14 से, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा करेंगे उद्घाटन
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट
East Champaran East Champaran East Champaran East Champaran East Champaran East Champaran
East Champaran
Highlights