Monday, October 20, 2025
Loading Live TV...

Latest News

कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव ने किया नामांकन, सुबोधकांत सहाय हुए शामिल

गयाजी : गयाजी शहरी महानगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अखोरी ओंकारनाथ नाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने अपना नामांकन पर्चा भरा। शहर के सदर एसडीओ कार्यालय के प्रांगण में उन्होंने नामांकन पर्चा भरा। इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल-माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं उनके नामांकन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित गणमान्य लोग भी शामिल हुए।दूसरे चरण के तहत होने वाले चुनाव को लेकर आज अंतिम दिन हमने नामांकन पर्चा भरा है - ओंकार नाथ श्रीवास्तव इस मौके पर अखोरी ओंकार नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि दूसरे चरण के तहत होने वाले...

Dhanbad: अप्रिय घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग तैयार, लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

Dhanbad: दीपावली ही नहीं छठ, शादी-ब्याह और अन्य शुभ अवसरों पर पटाखों और आतिशबाजी का चलन आम बात है। लेकिन कई बार थोड़ी सी लापरवाही इन खुशियों को हादसों में बदल देती है। आगजनी की घटनाएं, झुलसने जैसी स्थिति का कारण अक्सर सुरक्षा के प्रति लापरवाही होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस दिवाली में धनबाद अग्निशमन सेवा विभाग लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है।Dhanbad: सावधानी बरतने की अपील आज दीपावली में लोग बढ़चढ़कर पटाखे जलाएंगे। ऐसे में पटाखा जलाने के साथ-साथ सावधानी बरतनी भी उतनी ही जरुरी है। अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद...

पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के प्रधान चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

मोकामा : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) प्रत्याशी और मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह के प्रधान चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। सोमवार को इस कार्यालय का उद्घाटन स्टेशन मार्ग में किया गया। मोलदियार टोला के वायोवृद्ध किसान विजय सिंह ने चुनावी कार्यालय को राजग कार्यकर्ताओं को समर्पित किया। इस मौके पर अनंत कुमार सिंह भी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में राजग कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनंत सिंह ने जनता से आशीर्वाद मांगा।यह भी पढ़े : मोकामा में विधायक अनंत सिंह ने पूजा अर्चना के बाद JDU प्रत्याशी...

दीवाली पर ISRO ने रचा इतिहास, ‘बाहुबली’ रॉकेट LVM3-M2 लॉन्च

वनवेब के 36 रॉकेट प्रक्षेपण

श्रीहरिकोटा : दीवाली की रोशनी इससे खूबसूरत क्या होगी किसी भी भारतीय के लिए?

जैसे ही ISRO का लॉन्च व्हीकल मार्क 3 एम2 तेज़ रोशनी के साथ धुआं उड़ता हुआ

आकाश की ओर बढ़ा भारत ने ग्लोबल कमर्शियल लॉन्च मार्केट में नया इतिहास रच दिया.

इस लॉन्च के साथ ही इसरो ने सभी भारतीयों को मानो दिवाली का सबसे बेहतरीन तोहफा दिया है.

मिशन LVM3 M2/OneWeb India1 पूरी तरह सफल रहा.

वनवेब के 36 रॉकेट प्रक्षेपण के इस मिशन के लिए इसरो ने अपने सबसे

भारी रॉकेट ‘एलवीएम-3’ यानी लॉन्च व्हीकल मार्क 3 को आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से

आधी रात 12 बजकर 7 मिनट पर प्रक्षेपित किया. बता दें कि एलवीएम-3 को पहले

जीएसएलवी मार्क रॉकेट के नाम से भी जाना जाता था.

इस मिशन का 24 घंटे का काउंटडाउन रखा गया था.

मिशन में ब्रिटिश स्टार्टअप वनवेब के 36 उपग्रहों का लॉन्च किया गया.

बता दें कि वनवेब एक प्राइवेट सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी है.

भारतीय कंपनी भारती एंटरप्राइजेज वनवेब में एक प्रमुख इन्वेस्टर और शेयर होल्डर हैं.

इस लॉन्च के साथ ही इसरो ने ग्लोबल कमर्शियल लॉन्च सर्विस मार्केट में अपनी एंट्री दर्ज करा ली है.

ISRO: इस लॉन्च का दूसरा सेट

स्पेस डिपार्टमेंट के अंतर्गत शुरू की गई सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेस, NSIL (New Space India Ltd)

ने लंदन स्थित वनवेब के साथ दो LVM 3 के जरिए LEO (Low Earth Orbit) सेटेलाइट्स के लॉन्च सर्विस का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. हाल ही में शुरू हुए स्पेस डिपार्टमेंट के अंर्तगत इसरो के कमर्शियल लेग की तरह काम करने वाले NSIL के साथ यह पहला कमर्शियल एलवीएम3 लॉन्च था. इस लॉन्च का दूसरा सेट 36 सेटेलाइट्स को अगले साल शुरुआत ने प्रक्षेपित किया जाएगा.

यह मिशन एनएसआईएल और इसरो दोनों के लिए ही काफी अहम माना जा रहा था क्योंकि यह पहली बार था जब लॉन्च व्हीकल मार्क 3 (GSLV मार्क 3) के जरिए कोई कमर्शियल लांच किया गया. इससे पहले इसरो कमर्शियल लॉन्च के लिए पीएसएलवी का इस्तेमाल करता था. वहीं लॉन्च व्हीकल मार्क 3 इसरो का सबसे भारी भरकम 640 तो वजनी रॉकेट है जो अपने साथ करीब 4 टन वजनी पेलोड जियो सिंक्रोनस ऑर्बिट में और 8 तो वजनी पेलोड लो अर्थ ऑर्बिट में ले जाने में सक्षम है.

इसरो का बाहुबली क्यों कहा जाता है?

यह तीन स्टेज का रॉकेट है जिसमें दो सॉलिड मोटर स्टेप्स ऑन और एक लिक्विड प्रोपोलेंट कर स्टेज हैं और बीच में क्रायोजेनिक स्टेज है. इसके इसी भारी भरकम रूप के कारण इसे इसरो का बाहुबली भी कहा जाता है. जाहिर है अब तक जहां कमर्शियल लॉन्च को पीएसएलवी के जरिए पूरा किया जाता था वहीं इस बाहुबली के कमर्शियल मार्केट में उतरने के साथ ही यह इसरो और NSIL के लिए नए प्लेटफार्म खोलेगा. अब तो इस प्रक्षेपण की सफलता के साथ ही इसरो ने दुनिया भर में अपना लोहा मनवा लिया कि किसी भी भारी मिशन के लिए भी अब इसरो अपने एलवीएम3 के साथ पूरी तरह तैयार है. साफ है इस ऐतिहासिक पल के साथ इसरो के लिए नए ऑपर्च्युनिटी के दरवाजे भी खोलेगा जो सीधे तौर पर रेवेन्यू के लिए कारगर साबित होगा.

ISRO: अब तक 300 से ज्यादा कमर्शियल किया लॉन्च

दरअसल कोई भी देश अपने बड़े से बड़े लॉन्च के लिए भारत की ओर इसलिए देखता है क्योंकि भारत ने अब तक 300 से ज्यादा कमर्शियल लॉन्च कर दुनिया को यह बता दिया है कि काम खर्च में भी कैसे स्पेस में फतह हासिल की जा सकती है. भारत ने तो कम बजट में मंगल तक पहुंच कर दिखा दिया था. यह दुनिया भर का भरोसा ही है जो इसरो पर दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है.

प्रधानमंत्री विशाखापत्तनम में कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

Related Posts

पीएम मोदी ने INS विक्रांत पर नौसेना के जवानों संग मनाई...

Desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष दिवाली का पर्व भारतीय नौसेना के जवानों के साथ भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत...

बिहार चुनाव : PM मोदी करेंगे धुआंधार प्रचार, 4 दिन में...

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सूबे में दो चरणों में विधामनसभा चुनाव होने हैं जो कि छह नवंबर...

भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी की सिफारिश, नीता अंबानी...

Desk. भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए अनुशंसित किए जाने पर रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इसे देश...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel