Home Jharkhand East Singhbhum Jamshedpur Market Price:  टमाटर हुआ नरम , नींबू के लिए इतंजार ,जानिए...

Jamshedpur Market Price:  टमाटर हुआ नरम , नींबू के लिए इतंजार ,जानिए आज के भाव

0

जमशेदपुर। जमशेदपुर के साकची सब्जी मंडी म सोमवार कोबिहार और बंगाल से टमाटर आए है। इस काऱण आज टमाटर के भाव में कमी आएगी है। जहां कल टमाटर जमशेदपुर में करीब 80-100 रुपए बिका हैं।  आज टमाटर 60-70 रुपए बिकेगी।जिससे सब्जी में टमाटर डालने वालों को थोडी राहत जरुर मिलेगी। वही नींबू की कीमत कोई कमी नही आई हैं।जमशेदपुर के साकची मंडी होल सेल विक्रेता संघ के मीडिया प्रभारी मनोज भगत ने बताया कि आज जमशेदपुर के साकची मंडी मे बिहार और झारखंड से टमाटर आया है।इस कारण टमाटर के भाव में कमी आई हैं। उन्होने बताया कि जमशेदपुर के सभी सब्जी में दो रुपए कमी आईहै। उन्होने बताया कि आज सब्जी के भाव में कमी रहेगी। उन्होने बताया कि नीबू के दामों के लिए अभी इतंजार करना होगा।

जमशेदपुर में सब्जी के दाम (रुपये प्रति किलो)

कटहल 15–20 रुपए

टमाटर 60 – 70रुपए

लौकी – 10-15 रुपए

सेम – 35-40 रुपए

फूल गोभी – 25- 30 रुपए

बंद गोभी – 20-25 रुपए

गाजर –  30-35 रुपए

खीरा – 20-25 रुपए

हरी मिर्च 60-70 रुपए

शिमला मिर्च  100-120 रुपए

बैगन  30–40 रुपए

करेला  25–30 रुपए

भिंडी   20–25 रुपए

कुदरु – 15-20 रुपए

मूली   15- 20 रुपए

परवल  20-30  रुपए

धनिया पत्ता 120- 130 रुपए

आम – 30-35 रुपए

बरबट्टी – 25-30 रुपए

नेनूआ – 15-20 रुपए

झींगा – 15-20 रुपए

कच्चू – 60-70 रुपए

नींबू – 5- 8 रुपए प्रति पीस

लहसुन 60-80रुपए

अदरक 60-80 रुपए

 आलू -25-30 रूपए

प्याज- 30-40 रुपये

BPSC पेपर लीक मामला: NIT का छात्र निकला गिरोह का सरगना !

बोकारो : बस स्टैंड के एजेंट को अपराधियों ने मारी गोली

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version