Jamshedpur News: झारखंड वासी एकता मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो एवं संयोजक सह सांसद विद्युत बरन महतो ने जानकारी दी कि आगामी 21 जनवरी (बुधवार) को बिस्टुपुर गोपाल (रीगल) मैदान में भव्य टुसू मेला का आयोजन किया जाएगा. मेला का मुख्य आकर्षण विशाल टुसु प्रतिमा, चौड़ल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, टुसु व झुमुर गीत व नकद ईनाम होगा. उक्त बातें आज उन्होंने सोनारी विकास भवन (कार्मेल स्कूल के पीछे) में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
Jamshedpur News: मेला में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
उन्होंने बताया कि यह आयोजन 21वां वर्ष है. जिसमे झारखंड के कोल्हान सहित रांची, तमाड़, खूंटी आदि जिलों सहित पश्चिम बंगाल व ओड़िशा के कई राज्यों से प्रतिभागी यहां पहुचेंगे. इस बार मंच ने सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए कई उपाय अपनाने की घोषणा की. बताया कि मेला परिसर में सीसीटीवी लगाए जाएंगे तथा ड्रोन कैमरा से भी लोगों पर नजर रखी जायेगी. यहीं नही मंच के समीप बड़े आकार का एलईडी स्क्रीन भी लगाए जाएंगे. मंच ने मेला परिसर में किसी भी तरह के नशा पान करने व नशे की वस्तु बेचने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही. बताया कि अगर करते हुए कोई पाया जाएगा तो प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
Dhanbad News: राजगंज में हथियारबंद चार अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात की साजिश नाकाम
Jamshedpur News: सुबह 10 बजे से शुरू होगा मेला
सुबह 10 बजे से टुसु प्रतिमा व चौड़ल को मैदान में इंट्री दी जाएगी. गत वर्ष 350 से अधिक टुसु-चौड़ल पहुंची थी, इस बार और अधिक आने की उम्मीद है. मौके पर सभी अतिथियों ने मेला के लिए पोस्टर जारी की. संवाददाता सम्मेलन में मंच के सह संयोजक बबलू महतो, सुखदेव महतो, सचिन महतो, करमु हांसदा, उमानाथ झा, चुनका मार्डी, सत्यनारायण महतो, धनंजय महतो, गोपाल महतो सहित कई सदस्य मौजूद थे.
Jamshedpur News: प्रथम पुरस्कार के रूप में टुसु को 41 व चौड़ल को मिलेगा 31 हजार
इस मौके पर मंच के सह संयोजक द्वय बबलू महतो व सुखदेव महतो ने बताया कि हर बार आयोजन का मुख्य आकर्षण नकद ईनाम होता है. इस वर्ष भी टुसु प्रतिमा के लिए 7 पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रथम से सातवां पुरस्कार के रूप में क्रमश: 41 हजार, 35 हजार, 31 हजार, 25 हजार, 20 हजार, 15 हजार व 11 हजार होगा. वहीं चौड़ल में 4 पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रथम से चौथा पुरस्कार क्रमशः 31 हजार, 25 हजार, 21 हजार व 15 हजार रु होगा. साथ ही बूढ़ी गाड़ी नाच में चार पुरस्कार दिए जाएंगे. इसमे प्रथम से चतुर्थ पुरस्कार के रूप में क्रमशः 15 हजार, 11 हजार, 7 हजार व 5 हजार रुपए होगा.
Jamshedpur News: मेला के सफल संचालन हेतु टीम का गठन
मेला को सफल बनाने के लिए मंच की युवा टोली मैदान के सभी गेट, प्रतिमा आदि के प्रवेश के वक्त एंट्री, मंच की व्यवस्था व संचालन, निर्णायक मंडली आदि का मनोनयन किया गया. सभी को अलग अलग जिम्मेवारी बांटी गई है. इसे सफल बनाने में कमल महतो, विजय महतो, अशोक महतो, नकुल महतो, प्राण राय, मनोज महतो, गोपाल महतो, अशोक सिंह, कैलाश सिंह, राजू बाबा, जगदीश राव, सीनु राव, अनिल सिंह, शुभेंदु भौमिक, बापी नायक, सजल दास सहित अन्य सदस्य सक्रिय हैं.
Highlights

