Jamtara News: जामताड़ा थाना क्षेत्र के कायस्थपाड़ा चौक के समीप स्थित बालाजी ज्वेलर्स में 25 दिसंबर 2025 की शाम करीब छह बजे हुई लूट और फायरिंग की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं. घटना के दिन दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए अपराधियों ने हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की और दुकान मालिक अमन वर्मा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद अपराधी बाजार में फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए थे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता के निर्देश पर विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया.
Jamtara News: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कई ठिकानों में छापेमारी
टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापामारी की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हथियार, बिना नंबर की मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त कपड़े बरामद किए. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस के अनुसार, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी तेज कर दी गई है. एसपी ने स्पष्ट किया कि जामताड़ा पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है और शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
Cyber Fraud: कूरियर Tracking के नाम पर फौजी से Cyber Fraud, खाते से उड़ाए 5 लाख रुपये
Highlights

