गिरिडीह : Ranjit Sao Murder Case-जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी निवासी स्थानीय न्यूज चैनल के
ग्राफिक डिजाइनर 24 वर्षीय रंजीत साव का हत्या करने वाला मुख्य आरोपी
जावेद अंसारी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. रंजीत साव की हत्या 17 दिसंबर 2020 को हुई थी.
Ranjit Sao Murder Case – राजा बंगला के पास अपराधियों ने की थी हत्या
इसकी जानकारी पुलिस कप्तान अमित रेनू ने प्रेस वार्ता कर दी.
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरिडीह डुमरी मुख्य सड़क किनारे
अवस्थित गुजियाडीह पुराना राजा बंगला के पास अपराधियों द्वारा रंजीत साव का हत्या कर दिया गया था.
घटना के बाद मृतक रंजीत के पिता यूतिम साव द्वारा मुफस्सिल थाना में केस दर्ज किया गया.
कांड की संवेदनशीलता को देखते हुए अनुसंधान के लिए एक दल का गठन किया गया.
Ranjit Sao Murder Case – फरार चल रहा था मुख्य आरोपी
एसपी ने बताया कि उस समय कांड के उद्भेदन को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए
अनुसंधान के क्रम में 19 दिसंबर 2020 को प्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद मोकिम अंसारी
को पचंबा थाना क्षेत्र के धोबीडीह के पास से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि इस कांड के मुख्य आरोपी जावेद अंसारी उसी समय से फरार चल रहा था.
कई शहरों पर पुलिस ने की थी छापेमारी
एसपी ने बताया कि जावेद की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी टीम की ओर से कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई आदि कई शहरों में छापेमारी की गई. लेकिन हर बार जावेद पुलिस को चकमा दे रहा था. आखिरकार 4 सितंबर 2022 को मुख्य आरोपी जावेद की गिरफ्तारी छापेमारी टीम की ओर से कर लिया गया. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त यामाहा एफजेड बाइक भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या का मुख्य कारण पैसा मामले के लेन देन में विवाद उत्पन्न होने के कारण किया गया था.
रिपोर्ट: चांद