PATNA: कुढ़नी उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा चुनाव लड़ेंगे.
Highlights
महागठबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी.
कुढ़नी उपचुनाव को लेकर महागठबंधन ने प्रेस वार्ता की है.
प्रेस वार्ता के दौरान जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह,
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा,
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी,
मंत्री आलोक मेहता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा,
मंत्री संतोष कुमार सुमन, सीपीआई राज्य सचिव रामनरेश पांडे
सहित कई नेता मौजूद रहे.. राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने
बताया कि महागठबंधन ने बातचीत और बैठक कर यह फैसला लिया है.
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में राजद नहीं बल्कि जदयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
महागठबंधन के सभी घटक दल ने दी सहमति
महागठबंधन के सभी घटक दल ने सहमति दी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह है मजबूत.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस मौके पर कहा कि उपचुनाव में कहीं कोई मुकाबला नहीं है.
75 प्रतिशत वोट महागठबंधन का है और 25 प्रतिशत वोट बीजेपी का है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहीं
भी चुनाव लड़ती है तो साइड मैन रखती है. उपेंद्र कुशवाहा ने चिराग पासवान को बीजेपी का साइड मैन कहा है.
उनहोंने कहा मुकेश सहनी को लेकर कहा कि उन्हें तय करना है कि क्या करना है और महागठबंधन में
अभी 7 घटक दल हैं. उन्होंने दीपांकार भट्टाचार्य के बयान पर कहा कि वो महागठबंधन के अंदर की बात है बैठ कर बात होगी.
आज जो शराबबंदी का मजाक उड़ा रहें, सत्ता में रहते शराबबंदी की शपथ ली थी
डबल इंजन की डबल लूट, 20 वर्षो में दोनों हाथों से झारखंड को लूटा गया- हेमंत