JDU नेता का पुलिस पर रौब, खुद को बता रहें डायरेक्ट CM, वीडियो वायरल

नालंदा : जदयू नेता व वर्तमान में नालंदा के व्यावसायिक उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजयकांत बिहार पुलिस पर रौब दिखाते नजर आए हैं। जदयू नेता खुद को डायरेक्ट सीएम बता रहे हैं। जदयू नेता के द्वारा पुलिस को हड़काने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 11 जून की रात्रि सवा 9:15 बजे का है। वायरल वीडियो पांच मिनट का है। जिसमें जदयू नेता कह रहें हैं कि उनसे बड़ा गुंडा इस शहर में कोई नहीं है।

इतना ही नहीं वह पुलिस को यह निर्देश भी दे रहे हैं की जो उनके सामने (भतीजा) बोल रहा है उसे पकड़ कर थाने ले जाएं। इतना ही नहीं जब पुलिस जांच कर रही होती है तो उसी क्रम में विजयकांत पुलिस पर अपना पावर का रॉब दिखाते हैं। जब महिला कांस्टेबल विजयकांत को शांत रहने के लिए कहती है तो विजयकांत पुलिस को यह कहते हुए दिख रहे हैं कि हमको आप पहचानते हैं क्या? डायरेक्ट सीएम है हम यह मान कर चलिए आप, इसके बाद विजयकांत अपने ऊपर वाले पॉकेट से आई कार्ड निकाल कर महिला कांस्टेबल को दिखाते हैं। महिला कांस्टेबल उनसे आराम से बात करने की अनुरोध करती है।

दरअसल, लहेरी थाना क्षेत्र के आलमगंज मोहल्ले में पैतृक जमीन पर दुकान बनी हुई है। विजयकांत और शिवेंद्र कुमार दोनों भाइयों की आमने-सामने ही कपड़े की दुकान है। जिसके मुख्य रास्ते पर ताला लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद को सुलझाने के लिए लहेरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। जदयू नेता विजयकांत ने अपने भाई शिवेंद्र कुमार एवं भतीजे निखिल नवादिया पर बिहार थाना में आठ जून को मारपीट एवं कट्टा से गोली चलाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। जबकि शिवेंद्र कुमार की पत्नी मीनाक्षी नवदिया ने लहेरी थाना में आठ जून को विजयकांत एवं शुभम कुमार समेत चार अन्य को आरोपित कर घर में घुसकर मारपीट का मामला दर्ज कराई है। संपत्ति को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चला आ रहा है।

जदयू नेता ने वायरल वीडियो के संदर्भ में कहा कि हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काम करते हैं। मुख्यमंत्री का यह कहना है कि पूरा बिहार सीएम है। मैं भी नीतीश कुमार, यह एक डायलॉग है। हमलोग इसी पर काम कर रहे हैं क्योंकि हमलोग मुख्यमंत्री का डिजिटल कैंपेन चलाते हैं। आईटी सेल का मैं संयोजक हूं। मुख्यमंत्री का भी हाल फिलहाल में यह नारा आया था कि मैं भी नीतीश कुमार हूं। पूरे बिहार का आदमी नीतीश कुमार है और सीएम का पावर रखता है। बिहार की कोई भी जनता हो वह सीएम है, यहां का मुख्यमंत्री, पूरे बिहार को अपना परिवार मान लिए हैं। पूरा बिहार उनके लिए काम कर रहा है और अपने आप को मुख्यमंत्री मान रहा है। मैं भी अपने आप को नीतीश कुमार मानता हूं और मैं सिर्फ नीतीश कुमार के लिए काम करता हूं। यह कोई महत्व नहीं रखता है। मुख्यमंत्री भी उस चीज को देखे हैं। वह बहुत खुश हुए हैं।

जदयू नेता ने आगे कहा कि मैं एनडीए गठबंधन पूरे बिहार प्रदेश का संयोजक हूं। एनडीए गठबंधन चुनाव अभियान समिति का ऑल इंडिया मेंबर हूं। जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ नालंदा का जिला अध्यक्ष सीएम बिहार डिजिटल कैंपेन का बिहार प्रदेश का संयोजक हूं। जदयू आईटी सेल सोशल मीडिया का मैं संयोजक हूं जो मुख्यमंत्री के भगना मनीष देखते हैं। बहुत ज्यादा पोस्ट है। हम लोगों के पास लेकिन हमलोग सिर्फ मुख्यमंत्री का काम करते हैं। अभी हाल फिलहाल में हम लोगों ने जनता दरबार भी लगाया था और जो समस्याएं जनता दरबार में आई थी उसको डायरेक्ट मैं मुख्यमंत्री तक पहुंचाया था और काम करवाया था। मैं फ्री में काम करता हूं मैं आज तक एक रुपया किसी से ना लिया है और ना दिया हूं। और यह बात सीएम साहब भी खुद जानते हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम साहब ने खुद कहा था कि अगर आप पेशेवर है और खुद काम करना चाहते हैं तो कितना रुपया लीजिएगा। मैंने कहा था कि एक रुपया नहीं लूंगा और मैं आज तक इमानदारी से काम कर रहा हूं। अभी मैं एक कैंपेनिंग एक जुलाई से चलाने वाला हूं। जिसमें नालंदा के हर विधानसभा से चार लोगों को मैंने चुना है। उन चार लोगों का स्टेटमेंट लूंगा और उनमें से एक को सेलेक्ट करूंगा कि किसे टिकट देना चाहिए। जैसे नालंदा विधानसभा क्षेत्र से श्रवण कुमार और अन्य लोगों को सिलेक्ट करके उसे क्षेत्र के 100 आदमियों का पर डे स्टेटमेंट लूंगा। उसमें अगर 70 आदमी श्रवण कुमार के पक्ष में बोलेगा तो मैं रिपोर्टिंग करूंगा कि 70 फीसदी जनता उनके पक्ष में है।

यह भी पढ़े : Nalanda में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजा कुमार की रिपोर्ट

Video thumbnail
पहलगाम हमले के विरोध में रांची में RJD का कैंडल मार्च, लोगों में दिखा आक्रोश | Ranchi | 22Scope
06:31
Video thumbnail
कोयलांचल की बड़ी खबरें। Dhanbad News। Jharia news। Jharkhand News।
05:34
Video thumbnail
आजसू नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा हुई CYBER BULLYING का शिकार। आरोपी गिरफ्तार
01:47
Video thumbnail
Chainpur में कृषि मेला सह कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हुए शामिल
04:40
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News@22SCOPE Big News | (24-04-2025)
12:25
Video thumbnail
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रांची में कैंडल मार्च, कई नेता हुए शामिल |22Scope
11:23
Video thumbnail
इंस्टाग्राम पर फर्जी वीडियो डालने वाला आरोपी धराया, आजसू युवा नेत्री ने थाना में की थी शिकायत
03:12
Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53