Saturday, September 27, 2025

Related Posts

मतदाता पुनरीक्षण को लेकर JDU ने खगड़िया में की समीक्षा बैठक…

खगड़िया: खगड़िया जनता दल (यूनाइटेड) मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बेहद गंभीर दिख रही है। इसी क्रम में मंगलवार को JDU कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में खगड़िया सदर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता JDU जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की जबकि मंच संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में JDU के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार भाग लिये, जिनका स्थानीय नेताओं ने भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया। बैठक में बीएलए-1 प्रतिनिधि, प्रमुख पार्टी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। JDU प्रवक्ता परिमल कुमार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के आह्वान पर आज 15 से 17 जुलाई तक प्रत्येक दिन दो पालियों में जिले के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें आयोजित किया जाना है।

जिसमें खगड़िया सदर के बाद 16 जुलाई को अलौली और 17 जुलाई को बेलदौर एवं परवत्ता विधानसभा क्षेत्र की बैठक होंनी है। साथ ही 18 जुलाई को इन क्षेत्रों की आवश्यकतानुसार फिर से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बैठकें संबंधित विधानसभा या प्रखंड में ही होनी चाहिए ताकि स्थानीय प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  मुंगेर में चिराग के कार्यक्रम को लेकर खगड़िया में बैठक, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा…

खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe