एनडीए कार्यकर्ता आभार समारोह एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भिड़े जेडीयू कार्यकर्ता

 एनडीए कार्यकर्ता आभार समारोह एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भिड़े जेडीयू कार्यकर्ता

नालंदा :   विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में बिहार शरीफ के सोगरा स्कूल मैदान में कार्यकर्ता आभार समारोह एवं सदस्यता अभियान समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य चुनाव में निष्ठा और समर्पण से काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित करना था।

जेडीयू के दो गुट में हुई भिड़ंत, मौके पर मची अफरा-तफरी

कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था, लेकिन इसी दौरान जदयू के दो गुटों के बीच मंच के सामने ही कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और गाली-गलौज में बदल गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जदयू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार द्वारा सम्मान समारोह में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को बुलाकर मंच पर सम्मानित किया गया। इसी बात का कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, जिसके बाद जदयू के दो गुट आमने-सामने आ गए।

साईबर और शराब माफिया के सम्मानित होने पर भड़के जेडीयू कार्यकर्ता

विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतीश कुमार का कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का उद्देश्य नेक है, लेकिन आस्थावां विधानसभा क्षेत्र में जदयू विधायक द्वारा दोहरी नीति अपनाई जा रही है। उनका आरोप है कि जिले के विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों को बुलाने के बावजूद कार्यक्रम में केवल एक खास गुट के कार्यकर्ताओं को ही सम्मानित किया गया। कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के सच्चे कार्यकर्ताओं की जगह साइबर माफिया और शराब माफिया से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया, जिसका उन्होंने विरोध किया।

मंत्री मदन सहनी ने कहा, पार्टी विरोधियों पर होगी कार्रवाई

वहीं पूरे मामले पर सफाई देते हुए सामाजिक कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को पहले ही चिन्हित किया गया था। ऐसे लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने हंगामा किया, वही पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। मंत्री ने यह भी बताया कि इस मामले को लेकर विधायक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ये भी पढे :  मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले निर्माणाधीन टनल का किया निरीक्षण

मिथुन कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img